November 23, 2024

काम नहीं तो वेतन नहीं के सिध्दांत पर होगा काम – कलेक्टर

समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये सख्त निर्देश
रतलाम  17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को हिदायत दी हैं कि जिनके द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जायेगा, जो काम नहीं करेगे उन्हें वेतन लेने का भी कोई अधिकार नहीं है। आज बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लम्बित कार्यो की समीक्षा करते हुए काम करने

संबंधी कड़े निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को उनके अनुभाग क्षेत्र के नजूल भूमियों की अधिसूचना जारी करने संबंधी कार्यवाही करने को कहा है। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में बैकलॉग एवं विकलांगों के रिक्त पड़े पदों की पूर्ति किये जाने हेतु रिक्त पदों से संबंधित जानकारी एडीएम एवं अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराने के
निर्देश दिये है।
 समस्याओं का समय पर निराकरण करने के लिये अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई
 कलेक्टर ने जन सुनवाई में आने वाले विभिन्न समस्याओं का समय पर निराकरण करने के लिये अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई। साथ ही जिन अधिकारियों के द्वारा निराकरण करने में लापरवाही बरती गई हैं उन्हें संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
 आज की जन सुनवाई में पिछले प्रकरणों के निराकरण के आधार पर पुलिस अधीक्षक अव्वल नम्बर पर हैं वही क्रमंश: दुसरे, तीसरे, चौथे एवं पांचवे नम्बर पर तहसीलदार रतलाम, आयुक्त नगर पालिक निगम रतलाम, अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण एवं जिला शिक्षा अधिकारी है। काम करने में जो अंतिम पॉच पायदानों पर हैं वे क्रमंश: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,एसडीएम आलोट, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, लीड बैंक मैनेंजर एवं तहसीलदार पिपलौदा है।

You may have missed