December 26, 2024

कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों का लगातार तूफानी जनसंपर्क

WhatsApp Image 2018-11-14 at 20.37.44

रतलाम,14 नवबंर (इ खबरटुडे)।पर्चा दाखिल करने के साथ ही कांग्रेस-भाजपा पाटी ने घर-घर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। कोई अपनी उपलब्धियों को गिना रहा है तो कोई जनसमस्याओं के समाधान का भरोसा दिला रहा है। बुधवार को दोनों ही पार्टियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में आम जनता से जनसंपर्क किया।जहा भाजपा के प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने बुधवार शाम थावरिया बाजार से जनसंपर्क आरम्भ किया।यहां से वे कार्यकर्ताओं के साथ भंडारी गली, लंबी गली, धबाई जी का वास, पछाड़मल भैरव, मेहताजी का वास, बिचलवास, जूनी कलालसेरी, लक्ष्मीनगर, फूल मंडी, माली कुआं, शांति नगर, कसारी दरवाजा, पंड्याजी का मकान, सेठजी का बाजार, पोरवाड़ो का वास, ब्राह्मणगली, संत रविदास चौक से सांवरिया जी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। जनसंपर्क के दौरान बच्चों ने काश्यप का फूलों से स्वागत किया तो श्री काश्यप ने भी आशीर्वाद दिया।

वही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे ने हरदेवलाल क्षेत्र ,हाट की चौकी,राजेंद्र नगर ,गौशाला रोड ,पटेल कॉलोनी,भम्भी मोहल्ला क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क किया। श्रीमती प्रेमलता दवे ने ज्यादातर परिवारों के पास पहुंचकर उनसे संवाद भी किया। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी पार्टी कार्यकर्ताओं से लेती रही । बुजुर्ग महिला मतदाताओ का उन्हें स्नेह और आशीर्वाद मिला, वही श्रीमती प्रेमलता दवे ने भी बच्चो को दुलार किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds