December 26, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे को मिल रहा जनआशीर्वाद

thumbnail

रतलाम ,16 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगर से लोकप्रिय, मिलनसार, समाजसेवी सहज सरल कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे को के जनसम्पर्क के दौरान वृद्धजनों, महिलाओं का भारी समर्थन प्राप्त हुआ है । क्षैत्रीय नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर श्रीमती दवे का स्वागत सत्कार किया जा रहा है और विजयश्री होने का आशीर्वाद दिया जा रहा है ।

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रेमलता दवे ने आज प्रात: १० बजे गोपाल गौशाला कॉलोनी से जनसम्पर्क शुरू किया । उक्त क्षैत्रकी महिलाओं द्वारा श्रीमती प्रेमलता दवे का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । जनसम्पर्क वहां से धीरजशाह नगर, सैनिक कालोनी, हिम्मत नगर होते हुए बाजना बस स्टैंड, कलीमी कॉलोनी, गौशाला रोड़ ईदगाह रोड़, सुतारों का वास, जाटों का वास, गौशाला रोड़, तोपखाना, नीमचौक, गणेश देवरी से होते हुए धनजीबाई का नोहरे पर आज दोपहर में जनसम्पर्क का समापन हुआ ।

जनसम्पर्क के दौरान धीरजशाह नगर, सैनिक कालोनी, हिम्मत नगर के रहवासियों से पुष्प माला पहनाकर श्रीमती प्रेमलता दवे का स्वागत करते हुए क्षैत्र की समस्याओं से अवगत कराया । जिस पर श्रीमती दवे क्षैत्र की जनता को आशीर्वाद किया चुनाव के पश्चात समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

श्रीमती दवे के जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ चुनाव संचालक फतेहलाल कोठारी, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, राजेश दवे, अनिल झालानी, अदिति दवेसर, इफ्तेखार खान, विनोद मिश्रा, जेम्स चाको, शांतिलाल वर्मा, यास्मीन शैरानी मुबारिक खान, राकेश झालानी, शांतिलाल मालवीय, आशीष डेनियल, रजनीकांत व्यास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षैत्रीय नागरिक सम्मिलित थे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds