November 15, 2024

कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर तथा निगमायुक्त को सौंपा मांगपत्र

झोन 4 कार्यालय बनाने की मांग-
उज्जैन,09अगस्त(इ खबरटुडे)। झोन 4 कार्यालय नहीं बनने से नागरिकों को आ रही परेशानी के संबंध में नगर निगम कमिश्नर को तथा शासन के अधीन विक्रम वाटिका की भूमि को एक अच्छे उद्यान के रूप में विकसित करने की मांग कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर को मांग पत्र सौंपकर की। मांगपत्र में कहा गया कि झोन 4 में नागरिकों की पेंशन, समग्र आईडी, राशन कार्ड, सफाई, बिजली व्यवस्था, मकानों के नक्शे, नामांतरण आदि कार्यों में परेशानी आ रही है वहीं विक्रम वाटिका की जमीन राज्य शासन से लेकर उसका उपयोग शहर हित में किया जा सकता है।

विक्रम वाटिका की जमीन राज्य शासन से लेकर नगर निगम शहर हित में उपयोग करे
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार कोठी पैलेस मार्ग पर स्थित विक्रम वाटिका की भूमि जो कि वर्तमान में म.प्र. शासन के अधीन है वर्षों पूर्व विक्रम वाटिका में शहरवासी नियमित रूप से ध्यान, योग एवं भ्रमण करते रहे हैं तथा बच्चों का खेलने का एक अच्छा स्थान पूर्व में था वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं अन्य पक्षी बहुतायत में वाटिका के अंदर है। शहरवासियों के लिए विक्रम वाटिका के रूप में एक अच्छा उद्यान विकसित किया जा सकता है जिसमें म्यूजियम, ध्यान केन्द्र, वाॅकिंग ट्रेक हो तथा तालाब के अंदर वोटिंग की व्यवस्था हो। सुबह शाम भ्रमण का स्थान होने के साथ सिटीजनों के लिए व्यवस्थाएं तथा बच्चों के लिए सर्वसुविधा युक्त कैम्पस निर्माण आदि कई योजनाएं हैं जो नगर निगम के माध्यम से शहरवासियों को उपलब्ध कराई जा सकती है।
नगर निगम विक्रम वाटिका की भूमि को राज्य शासन से प्राप्त करें एवं उक्त भूमि पर अमृत मिशन योजना के अंतर्गत एक विस्तृत कार्य योेजना बनाई जाए। वशिष्ठ के अनुसार नगर पालिक निगम द्वारा 6 झोनों का गठन किया गया है जिसमें झोन क्रमांक 4 झोन कार्यालय नहीं बनने से नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। नागरिकों को पेंशन, समग्र आईडी, राशन कार्ड, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, मकानों के नक्शे, नामांतरण आदि कार्यों के लिए नागरिकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। नया झोन बनाने का कोई औचित्य प्रतीत नहीं हो रहा। बल्कि जो कार्य पहले हो रहे थे वह भी रूक गए हैं।
कांग्रेस पार्षद दल ने निगम कमिश्नर मांग की है कि तत्काल झोन 4 का कार्यालय स्थापित किया जाकर प्रारंभ किया जाए। आज तक यहां एक भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया है जिससे झोन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं। वहीं महापौर से अनुरोध किया है कि विक्रम वाटिका के संबंध में यदि आप पहल करेंगी तो निश्चित तौर पर शहरवासियों को उपरोक्त सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds