November 14, 2024

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए तय किए 200 उम्मीदवारों के नाम

भोपाल,03 नवंबर (इ खबरटुडे)।कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है, हालांकि सूत्रों ने मुताबिक पार्टी ने 200 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक की और पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. अहमद पटेल, अशोक गहलोत और वीरप्पा मोइली जैसे वरिष्ठ नेताओं के बीच गहन विमर्श के बाद सीईसी में चर्चा हुई. गांधी ने इन नेताओं से मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई में विभिन्न गुटों के बीच मतभेदों का समाधान करने को कहा.

मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा जारी हुई पहली सूची के खिलाफ मालवा में विरोध के स्वर उठाई दिखाई दिए हैं. शुक्रवार को जारी हुई सूची में अधिकांश जगह मौजूदा विधायकों पर ही पार्टी ने भरोसा जताया है, जिसके चलते एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर प्रभावी रूप से दिखाई देने लगा है.

You may have missed

This will close in 0 seconds