January 23, 2025

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कुछ ही देर में पहुंचेंगे इंदौर

rahul mds

इंदौर,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिन के चुनावी दौर पर आ रहे हैं। वे कुछ ही देर में विमान से इंदौर पहुंचेंगे और इंदौर-उज्जैन संभागों में पांच सभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को सुबह इंदौर पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे। उज्जैन में वे भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। उज्जैन के दशहरा मैदान पर आमसभा को संबोधित करके वे तीन बजे झाबुआ पहुंचेंगे।

झाबुआ में कॉलेज ग्राउंड पर सभा में शामिल होंगे और वहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में उनका बड़ा गणपति से रोड शो शुरू होगा, जो मल्हारगंज, लोहारपट्टी, इतवारी बाजार, मालगंज, नरसिंह बाजार चौक, बाम्बे बाजार चौक, जवाहर मार्ग, इमली साहिब गुरुद्वारा, प्रिंस यशवंत राव रोड होता हुआ राजवाड़ा चौक पहुंचेगा। यहीं उनकी रात को सभा होगी और वे रात्रिविश्राम करेंगे।

उज्जैन। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दशहरा मैदान पर चुनावी सभा लेंगे। जिला मुख्यालय पर राहुल की यह पहली सभा होने जा रही है। वे करीब एक घंटे तक सभा में शामिल होंगे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे।

You may have missed