November 16, 2024

कस्तुरबा नगर से जुड़ी कॉलोनियों में अतिशीघ्र पेयजल पाईप लाईन डाली जाएगी – विधायक काश्यप

रतलाम,02 अगस्त(इ खबरटुडे)। कस्तुरबा नगर से जुड़ी कॉलोनीवासियों को अतिशीघ्र नगर निगम की पेयजल पाईप लाईन से पेयजल प्राप्त होने लगेगा । इसके लिए निगम के सम्बंधित इंजीनियर कॉलोनियों का सर्वे कर मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे ।

उक्त भरोसा शहर विधायक एवं प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष मा. चेतन्य काश्यप जी ने कॉलोनी के रहवासियों को उस सयम दिया जब कालोनी के रहवासी क्षैत्रीय पार्षद अरूण राव तथा पार्षद पप्पु पुरोहित के नेेतृत्व में श्री काश्यप से पाईप लाईन बिछाए जाने की मांग लेकर विधायक के निवास पर पहुंचे थे ।

श्री काश्यप ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना पर काम कर रहे सम्बंधित ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा कि वह पाईप लाईन बिछाने का कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ करें । वार्ड नं.१२ कस्तुरबा नगर की कॉलोनियों, मनीष नगर, विद्या विहार, तुलसी नगर, सिद्धार्थ नगर, कस्तुरबा गृह निर्माण समिति, सुभाष गृह निर्माण समिति सहित वार्ड नं. ९ स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में भी निगम की पाईप लाईन बिछाई जाएगी ।

लम्बे समय से उक्त अविकसित कॉलोनियों के रहवासी पेयजल पाईप लाईन की मांग कर रहे थे लेकिन निगम अधियिनम में अविकसित कॉलोनियों को निगम की पेयजल पाईप लाईन की सुविधा पर रोक के चलते अब तक उक्त कॉलोनियां पाईप लाईन से वंचित है ।
श्री काश्यप ने कहा कि पाईप लाईन बिछाने के लिए उन्होंने अपने स्तर पर काफी प्रयास किए है उसी का नतीजा सफलता के रूप में सामने आया है ।

इस अवसर पर पार्षदद्व्य अरूण राव तथा श्री पप्पु पुरोहित सहित उपस्थित नागरिक सर्वश्री व्योमेश पुरोहित, राधेश्याम शर्मा, परख सुनेकर, कल्पना खरात, सारिका शर्मा, पियुष त्रिपाठी, अशोक देवड़ा, ओमप्रकाश राठौड़, रश्मी तिवारी, आशा सोलंकी, चन्द्रशेखर भटेवरा, दीपक पुरोहित, कैलाश देवड़ा, मोहनलाल सोलंकी, सुधाकर राव, देवेन्द्र शर्मा, रवि मकवाना सहित बड़ी संख्या क्षैत्रीय नागरिकों ने श्री काश्यप का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है ।

You may have missed