कश्मीर हाफ मैराथन के दौरान हिंसा, भारत विरोधी नारे लगे
श्रीनगर 13सितम्बर (इ खबरटुडे)।श्रीनगर में रविवार सुबह पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों और कश्मीरी युवकों के बीच जमकर झड़प हुई। मैराथन के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए जाने के साथ-साथ पाकिस्तान के झंडे भी दिखाए गए।
प्रदर्शकारियों की ओर से पथराव किए जाने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। मैराथन के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना भी सामने आई है, जिसमें पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, मैराथन में शामिल होने के लिए 15 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बताया जा रहा है कि इस दौड़ में 15 विदेशी धावक भी हिस्सा ले रहे थे।
सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू होने वाली यह मैराथन हजरतबल इलाके स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी कैंपस से शुरू होकर डल झील से गुजरते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में ही खत्म होनी थी। हालांकि, मैराथन दौड़ के दौरान ही हंगामा हो गया। मैराथन में शामिल होने पहुंचे कुछ अलगाववादियों ने कश्मीर यूनिवर्सिटी में बने मंच को तोड़ दिया।
इसके अलावा, हजरतबल इलाके में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। उधर, सत्तारूढ़ पीडीपी ने दावा किया कि कुछ शरारती तत्वों ने कश्मीर घाटी में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय हॉफ मैराथन में महिला प्रतिभागियों से छेड़छाड़ और बदसलूकी की जिससे कार्यक्रम के दौरान दिक्कतें आईं।