June 29, 2024

कल मनेगा उज्ज्वला दिवस ,29 गांवों में सैकड़ों घरों को मिलेंगे निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन

रतलाम ,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)।आज 20 अप्रैल को जिले के 29 गांवों में सैकड़ों घरों को उज्ज्वला गैस योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इन 29 गांवों में उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल को मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर डा कैलाश बुन्देला ने बताया कि उज्ज्वला दिवस आयोजन के तहत 20 अप्रैल को गांवों में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।

हर एक गांव में कार्यक्रम आयोजित होगा। रतलाम जिले में योजना के तहत डेढ़ कनेक्शन बाटने का लक्ष्य है, 46 हजार बांटे जा चुके हैं। उज्ज्वला दिवस पर प्रत्येक गांवों में कम से कम 100 कनेक्शन बांटे जाएंगे। इसके लिए प्राथमिकता भी तय की गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा वनविभाग द्वारा वितरित पट्टा धारकों को गैस कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जाएगी।

You may have missed