January 23, 2025

कल ग्राम मउखेड़ी में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल करेगी जन संवाद

DSC_4532-1

रतलाम ,31 अगस्त (इ खबर टुडे)। जन संवाद कार्यक्रम 01 सितम्बर को जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम मउखेड़ी में आयोजित होगा। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत मउखेड़ी पहुचकर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करेगी। वे हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करेगी एंव मनरेगा के कार्यो, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित शौचालयों एवं ग्राम धामेडी से मउखेडी तक पी.डब्ल्यु.डी. विभाग के रोड़ का निरीक्षण करेगी।

वे प्रातः 11 से 12 बजे तक ग्राम पंचायत मउखेडी में विभागीय समीक्षा करेगी। श्रीमती सुन्द्रियाल दोपहर 2 बजे डाईट पिपलौदा में जनपद पंचायत में प्रचलित कार्यो की समीक्षा करेगी। समीक्षा में जनपद क्षेत्र के समस्त कार्यो का पावर पाईंट प्रेजेन्टेशन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावरा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। समीक्षा में जिला अधिकारियों सहित जनपद क्षेत्र के संबंधित अनुभाग के अधिकारी/सहायक यंत्री/उपयंत्री/सहायक विकास विस्तार अधिकारी/पंचायत निरीक्षक आदि उपस्थित रहेगे। श्रीमती सुन्द्रियाल सायं 4 बजे जनपद पंचायत जावरा में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेगी।

You may have missed