कल आरएसएस के बाल स्वयं सेवको का पथ संचलन,देंगे सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय
रतलाम ,01दिसम्बर(इ खबरटुडे)। रतलाम नगर में राष्ट्रीयस्वंयसेवक संघ की ओर से रविवार को बाल पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक सभी को आकर्षित करेंगे । इस दौरान उनका फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया जायेगा ।एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते हैं।
जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संचलन नगर के बाजना बस स्टेंड स्थित जैन स्कूल पर बौद्धिक और प्रार्थना के पश्चात निकलेगा। जिसमें 16 वर्ष उम्र तक के बाल स्वयंसेवक अपेक्षित है। संचलन नगर के गौशाला रोड, राजेन्द्र नगर,हाट की चौकी,आबकारी चौराहा,ब्राम्हणों का वास,रानी जी का मंदिर,नाहर पूरा,डालू मोदी बाजार,कोठारी वास,एम एल बी स्कूल,खिड़की दरवाजा,चिंता हरण गणपति,पैलेस रोड़, महालवाड़ा पर समापन होगा। बाल स्वयं सेवको के लिए गणवेश नगर के सघ कार्यालय पर उपलब्ध है।