November 17, 2024

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई मतदाता जागरूकता वाहन को

तीन दिन जिले में करेगा मतदाताओं को जागरूक

रतलाम , 21 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट परीसर में मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त वाहन दिनांक 21,22 एवं 23 अप्रैल को जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घुम-घुम कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित करेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमीतसिंह, एडीएम डाॅ. कैलाश बुन्देला, अतिक्रित पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत कुमार, एसडीएम ग्रामीण श्रीमती नेहा भारतीय, एसडीएम शहर सुनील झा भी मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान हेतु आम जनता को जागरूक करने के साथ ही स्वीप केम्पन के अंतर्गत आगामी समय में होने वाले मतदान के लिये वातावरण निर्माण मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से तीन दिनों तक भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार रथ चलेगा। मतदाता जागरूकता वाहन 21 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण एवं 220 रतलाम सिटी में देर शाम तक प्रचार करेगा।

 

आगामी दिनांक 22 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना मे, एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा एवं 223 आलोट में दिनांक 23 अप्रैल को प्रचार रथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। उन्होने बताया हैं कि निर्धारित दिनांको को मतदाताओं को जागरूक करने के लिये युवा बहुल, महिला बहुल, ग्रामीण क्षेत्रों के हाॅट बाजारों, चैराहों, शैक्षणिक संस्थाओं, जन बाहुल्य स्थानांे पर मतदाता जागरूक रथ प्रदर्शन एवं प्रचार करेगे।

You may have missed