January 24, 2025

कलेक्टर ने बरखेड़ाकलां को नशामुक्त बनाने के अभियान की समीक्षा की

DSC_0020 (1)
रतलाम 16 मई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्राम बरखेड़ाकलां में नशामुक्ति अभियान की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर प्रचार -प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक, अपील आदि की कार्यवाही कराये जाये।

ग्रामवासी यदि चाहे तो उनसे ग्राम में शराब की दुकान हटवाने का प्रस्ताव प्राप्त करें। ग्राम बरखेड़ाकलां को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करने हेतु ग्राम में शेष 70 शौचालय का निर्माण कार्य त्वरित कराने हेतु निर्देशित किया गया।कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में निरक्षरों की परीक्षा आयोजित कराने एवं गॉव में चार से पॉच प्रेरक बनाकर चालिस -चालिस लोगों के बेच निर्धारित कर प्रशिक्षण की कार्यवाही एवं पुस्तके प्रदान करने की कार्यवाही हेतु जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
पुलिस कप्तान, शिकायत निपटारे में अव्वल
जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों के निराकरण में पुलिस अधीक्षक रतलाम ने एक बार फिर सबसे अधिक शिकायतों का निराकरण किया है। उनके पश्चात नम्बर दो पर तहसीलदार रतलाम, तीन पर एसडीएम ग्रामीण, चार पर नगर निगम एवं पॉचवे स्थान पर एसडीएम सैलाना रहे है। शिकायतों के निराकरण में अंतिम पॉच पायदानों पर सामाजिक न्याय, जनपद आलोट, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, वनमण्डलाधिकारी एवं प्रभारी वरिष्ठ शाखा लिपिक है।
शहर में दुध के बढ़ते भाव के मामले में एसडीएम शहर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया
कलेक्टर ने शहर में दुध के बढ़ते भाव के मामले में एसडीएम शहर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान दिव्यागों के विवाह एवं दिव्यागों के दिये जाने वाले कृत्रिम अंगों की समीक्षा की। उपयंत्री जल संसाधन विभाग को कुण्डेल डेम का सर्वे कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया तथा चावड़ाखेड़ी में मजदूरी कार्य के भुगतान हेतु निर्देशित किया। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभिन्न वेयर हाउस से खराब चावल वापस बुला लिया गया है एवं वेयर हाउस में नियमानुसार सेम्पल लिये जा रहे है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उचित मूल्य की दुकानों पर एक सेल्समेन दो से ज्यादा दुकानें संचालित नहीं करें।
लगातार पेशी कराये और जॉच पूरी करें
कलेक्टर ने एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा को पटवारी संजय चौहान की विभागीय जॉच को शीघ्रतापूर्वक पूर्ण कर कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने जॉच को पूर्ण किये जाने के लिये लगातार पेशी करवाकर जॉच खत्म करने को कहा है। उल्लेखनीय हैं कि पटवारी संजय चौहान के विरूद्ध तीन शिकायतों में विभागीय जॉच चल रही हैं जॉच रावटी तहसीलदार द्वारा की जा रही है।
मनीषा को शीघ्र ही बीमा राशि मिलेगी
विद्युत विभाग के अंतर्गत आउट सोर्सिग एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले फकीरचंद्र की करंट लगने के कारण मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नि मनीषा को बीमा राशि मिलेगी। आज समीक्षा के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि अब तक मनीषा को क्या मदद मुहैया कराई गई है। विद्युत कम्पनी के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि आउट सोर्सिग एजेंसी के द्वारा बीमा राशि प्राप्ति हेतु क्लेम किया गया है। जैसे ही क्लेम पारित होता हैं तत्काल मनीषा को राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।
क्या दुर्घटना होने पर कार्यवाही करेगें
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज विद्युत विभाग को बैठक में निर्देशित किया कि वे विभिन्न स्थानों पर झुके हुए विद्युत पोल, लटकते हुए तारों को तुरंत ठीक कराये। उन्होने हिदायत दी हैं कि किसी भी प्रकार की गम्भीर दुर्घटना होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाकर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि विद्युत पोल के कारण गम्भीर दुर्घटना की आशंका संबंधी समाचार एक दैनिक अखबार में विगत दिनों प्रकाशित हुआ था जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया है।

You may have missed