कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए
जनसुनवाई में समस्याओं को सुना व निराकरण किया
रतलाम 21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने आज अपने कक्ष में आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया। उन्होंने शंकुतलाबाई बेवा बाबूलाल को लोगों के द्वारा प्रताड़ित किये जाने की शिकायत पर रतलाम ग्रामीण एसडीएम को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर दिये। डॉ. गोयल ने तत्काल शकुंतलाबाई के कलेक्ट्रेट में ही बयान भी दर्ज करवाए।
कलेक्टर डॉ. गोयल ने जन सुनवाई करते हुए खेतान केमिकल्स एवं फर्टीलाईजर्स लिमिटेड रतलाम के कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन से 14 कर्मचारियों के स्थानांतरण एवं 17 कर्मचारी की सेवा समाप्ति के सूचना पत्र जारी किये जाने सम्बन्धि शिकायत के मामले की सुनवाई करते हुए श्रम अधिकारी श्री के.एन.शर्मा को नियमानुसार अधिकारिक रूप से न्यायालय द्वारा स्टे लगाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खेतान केमिकल्स के प्रभावित कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि प्रकरण उपश्रमायुक्त इंदौर के समक्ष विचाराधीन होने के बावजूद प्रबंधन द्वारा उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है।
डॉ. गोयल ने जनसुनवाई मे श्रीमती माया-राजेश शर्मा की शिकायत के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये। श्रीमती माया द्वारा अपनी शिकायत में बताया गया कि श्रीमती रत्ना-दिपेन्द्र पाल द्वारा अवैध रूप से ब्याज वसूली की जाकर उसे जनसुनवाई में कलेक्टर ने जनश्री बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत को निर्देशित किया।
डॉ. गोयल द्वारा सभी लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण के निर्देश दूरभाष से सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए। इस अवसर पर एसडीएम रतलाम ग्रामीण एवं शहर और प्रशिक्षु आईएस अधिकारी सतीश कुमार उपस्थित थे।