December 27, 2024

कलेक्टर ने जन सुनवाई में समस्याओं के निराकरण के साथ अधिकारियों को दिये निर्देश

जनसुनवाई में 136 शिकायतें प्राप्त
 
रतलाम 06 सितम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने शैक्षणिक संस्थानों में आये दिन विद्यार्थियों से विभिन्न मसलों पर होने वाले दुव्र्यवहार संबंधी शिकायतों के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी को प्राचार्य से चर्चा के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि विद्यार्थियों को किसी भी कारण से अपमानित नहीं किया जाये।

विद्यार्थियों को अपमानित न करें शैक्षणिक संस्थान
जन सुनवाई में बाजना बस स्टेण्ड स्थित जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका एवं प्राचार्य के द्वारा बच्चों एवं पालकों को समय पर फीस न भरने के कारण अपमानित किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। कलेक्टर ने जन सुनवाई में 60 वर्षीय केशव सेन द्वारा श्रमिक पंजीयन कार्ड नहीं बनाये जाने की शिकायत पर कहा कि वे शासन को श्रमिक की उम्र 65 वर्ष तक कर उसे लाभ दिये जाने हेतु पत्र भेजेगे। उन्होने जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए शेष शिकायतों को समयसीमा में अधिनस्त अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।
जन सुनवाई में जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना बस स्टेण्ड रतलाम में अध्ययनरत छात्रा जास्मीन अपनी माता रेहाना बी के साथ आई और उसने बताया कि समय पर उसका एवं उसके भाई फरहान खाॅन की स्कूल फीस जमा नहीं कराने पर उन्हें कक्षा अध्यापिका साधना और प्राचार्य द्वारा अपमानित किया जाता है। रेहानाबी ने बताया कि उनका परिवार बीपीएल कार्डधारी होकर मजदूरी करता हैं और अभी पैसे के अभाव में फीस जमा नहीं करा पाये है। उन्होने शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र भी स्कूल में दिया था किन्तु अपमानित करके भगा दिया गया और कहा गया कि यदि पैसे नहीं भर सकते हो तो बच्चों को स्कूल से निकालकर कही और भर्ती कराये। उन्होने यह भी बताया कि बच्चे इस स्कूल के नियमित विद्यार्थी हैं, पैसे की व्यवस्था होते ही वह शुल्क भी भर देगे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्राचार्य से चर्चा कर फीस कम कराने एवं फीस जमा करने हेतु पालकों को अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा हैं कि शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया जाये कि बच्चों से व्यवहार सामान्य रखा जाये, उन्हें अपमानित नहीं किया जायें एवं भविष्य में पुनः इस प्रकार की शिकायत न आये।
अधीक्षकों की शिकायतें की छात्रों ने, कलेक्टर ने दिये निर्देश
जन सुनवाई में प्रिमेट्रिक बालक छात्रावास रतलाम में अतिरिक्त रूप से रह रहे कक्षा 12वीं के तीन एवं 11वीं के एक छात्र ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि उन्हें अन्य छात्रों के साथ रहने और अपनी पढ़ाई को बगैर बाधा के पूर्ण करने के लिये आवश्यक व्यवस्था कराई जायें। उन्होने बताया कि अधीक्षक द्वारा उन्हें होस्टल छोड़कर जाने के लिये कहा गया हैं जिससे उनकी पढ़ाई अवरूद्ध हो जायेगी। इसी प्रकार बालक पोस्ट मेट्रिक छात्रावास आलोट के विद्यार्थियों ने कलेक्टर को जन सुनवाई में आकर शिकायत की कि होस्टल अधीक्षक के द्वारा जुनियर छात्रों को सिनियर छात्रों के विरूद्ध भड़काया जाकर होस्टल का माहौल खराब किया जा रहा है। इतना ही नहीं अधीक्षक का लड़का होस्टल में आकर प्रायः दादागिरी करता है और कहता हैं कि उसके पापा की बात नहीं सुनेगे तो होस्टल में रहने नहीं देगे। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को रतलाम होस्टल के बच्चों के लिये व्यवस्था करने और आलोट होस्टल की जाॅच कर व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया है।
तालाब की जमीन पर रबी की फसल लेने दे 
कलेक्टर ने जन सुनवाई में जावरा एसडीएम को निर्देशित किया हैं कि तालाबों की जमीन में पूर्व से खेती कर रहे परिवारांे को रबी की फसल लेने दी जाये। उन्होने कहा हैं कि समस्त सरपंच, सचिवों को निर्देशित किया जाये कि वे रबी की फसल लेने में किसी भी प्रकार की बाधा न पहुॅचाये। आज जन सुनवाई में सरपंच ईश्वरलाल धाकड़ की शिकायत करते हुए सुखराम, काशीराम, रतन, नानुराम, विधवा महिलाऐं नंदीबाई, सोहनबाई, सागुड़ीबाई और जानीबाई ने बताया कि वे दलित परिवार के हैं और सरपंच उन्हें रबी के लिये जमीन तैयार नहीं करने दे रहा हैं। वहां जाने पर दबंग किसानों के द्वारा उन्हें भगा दिया जाता हैं और कहा जाता हैं कि सरपंच ने उन्हें मना कर दिया हैं और इधर आना मत। इसी प्रकार के निर्देश पिपलौदा क्षेत्र के लिये भी दिये गये है। वहां के भी कुछ लोगों द्वारा शिकायत कर बताया गया था कि अधिकारियों को गुमराह कर उनकी जमीनों को तालाब की जमीनों में डलवा दिया गया है और अब वे खेती नहंी कर पा रहे है।
स्वयं सहायता समूह के जाॅच के निर्देश
जन सुनवाई में आज सैलाना विकासखण्ड के ग्राम टाडियापाड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले गणेश स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष द्वारा गड़बड़ी किये जाने की शिकायत कलेक्टर को की गई। शिकायत में बताया गया कि समूह की अध्यक्ष मुन्नीबाई के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में किसी दूसरी महिला की फोटो चस्पा की गई है। समूह द्वारा दस साल से गड़बड़ी की जा रही है और अन्य सदस्यों का बैंक में खाता भी नहीं खुल पा रहा है। कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक को जाॅच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
आवास योजना का लाभ नहीं, पेंशन भी नहीं
शत्प्रतिशत विकलांग नग्गा माधु निवासी ऊणी, हाट पिपलिया जावरा ने आज कलेक्टर को शिकायत की कि सरपंच, सचिव के द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके लिये रिश्वत मांगी जा रही हैं।उसने बताया कि वह पूर्ण रूप से विकलांग हैं बावजूद इसके ग्राम पंचायत द्वारा पाॅच सौ रूपये लेने के बाद ही कार्ड बनाया गया। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को परीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये है। साथ ही कहा हैं कि संबंधित विकलांग को विकलांगता पेंशन स्वीकृत कर तत्काल भुगतान कराये।
मलवासा में उ.मा.वि. के लिये जिला शिक्षा अधिकारी भेजे प्रस्ताव
आज जन सुनवाई में मलवासा के छात्रांे के द्वारा कलेक्टर से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जाने की मांग की गई। छात्रों ने बताया कि उनके गाॅव की आबादी तीन हजार है और आसपास 6 गाॅव है जहां के बच्चे उ.मा.वि. में अध्ययन कर सकेगे, यदि मलवासा में हायर सेकेण्ड्री स्कूल खुल जाता है। कलेक्टर के द्वारा पुछने पर छात्रों द्वारा बताया गया कि उन्हें गाॅव से आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उनके गाॅव में बहुसंख्यक अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ावर्ग और अल्पसंख्यक लोग रहते है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds