November 28, 2024

कलेक्टर ने कंटेंटमेंट एरिया लोहरपट्टी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

thumbnail (2)

रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)।रतलाम शहर के कंटेंटमेंट एरिया लोहरपट्टी में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

कलेक्टर ने तैनात कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कंटेंटमेंट क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सफाई सर्वेक्षण, काउंसलिंग इत्यादि की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रावटी क्षेत्र का भ्रमण किया
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को जिले के आदिवासी क्षेत्र रावटी का भ्रमण करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।

कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचकर कार्रवाई देखी, व्यापारियों के साथ बैठक भी आयोजित की। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी उपस्थित थे।

जिले के रावटी क्षेत्र के ग्राम देथला में उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताओं को वितरित की जा रही राशन सामग्री का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा किया गया।

कलेक्टर ने खासतौर पर चावल की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए सेल्समैन को आवश्यक निर्देश दिए। दुकान पर कोरोना से बचाव के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के रावटी पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन लॉकडाउन में आमजन को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुलभ बनी रहेगी। वन क्षेत्र के ग्रामों में भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सतत बनाए रखने के लिए व्यापारियों को निर्देश दिए।

You may have missed