December 24, 2024

कलेक्टर डा.गोयल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

14iday1

स्वतंत्रता दिवस पर उल्लासपूर्वक समारोह आयोजित

रतलाम15अगस्त (इ खबरटुडे)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां कृषि उपज मण्डी प्रांगण में उल्लासपूर्वक समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
कार्यक्रम एवं  मुख्य अतिथि  डा.गोयल ने खुली सफेद जिप्सी में पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक के साथ परेड का निरीक्षण किया। मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया। डा.गोयल ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।इस अवसर पर शस्त्र बलों द्वारा हर्षफायर किए गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सशस्त्र बल एवं एन.सी.सी.तथा स्काऊट एण्ड गाईड दलों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री आनंद घूंघरवाल ने किया। उनके साथ प्रशिक्षु सुबेदार सेकेण्ड कमाण्डर संध्या राजपूत थी। मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डर्स का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  बालमुकुंद साधु, राजमल चौरडिया एवं रामप्रकाश आर्य को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।14iday2
समारोह में नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मॉर्निंग स्टार स्कूल की छात्राओं ने ”हम तारे है जमीं के ” पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।रतलाम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ”सारे सुरों की सरगम में बांधे भारत देश प्यारा” पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बेटियों को प्रकृति के वरदान के रूप में प्रस्तुत करता पैरोडी गीत श्री गुरू तेगबहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल रतलाम द्वारा प्रस्तुत किया गया। सेफायर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आमजन के लिए ”ट्रेफिक सिंगल क्यो और कितने आवश्यक ” पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के संदेश के साथ ” कर चले हम फिदा जानो तन साथियों ” गीत पर आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी।

मार्च पास्ट के लिए पुरस्कार

    देशभक्ति का जज्बा लिए विभिन्न यूनिफार्म में प्रण लेने वाले विभिन्न ग्रुप द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करने पर दलों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डा.गोयल द्वारा एनसीसी ग्रुप में जूनियर डिवीजन गर्ल्स सेन्ट जोसेफ कान्वेन्ट को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार एनसीसी जूनियर डिवीजन माणक चौक को मिला। तृतीय पुरस्कार के रूप में दो यूनिटों को चुना गया। इनमें जूनियर डिवीजन बायज सेन्ट जोसेफ कान्वेन्ट स्कूल एवं स्काउट बायज शासकीय जवाहर उमावि रतलाम को मिला।सशस्त्र बलों में प्रशिक्षु उप निरीक्षक रीतुराजसिंह कुशवाह की प्लाटून को प्रथम पुरस्कार,श्री तारासिंह भाटी के नेतृत्व वाले होमगार्ड दल को द्वितीय पुरस्कार एवं श्री भारतसिंह के नेतृत्व वाले 24 वीं बटालियन एसएएफसी कंपनी रतलाम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री गुरू तेगबहादुर स्कूल एवं रतलाम पब्लिक स्कूल रतलाम को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार मार्निग स्टार स्कूल की प्रस्तुति को मिला एवं तृतीय पुरस्कार आदिम जाति कल्याण विभाग की विद्यार्थियों के प्राप्त हुआ।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी पुरस्कृत

    कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि डा.गोयल ने जिले में कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया।पुरस्कार स्वरूप सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें लोकसभा निर्वाचन में प्रशंसनीय कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर, संयुक्त कलेक्टर  विनय कुमार धोका, एस.के.मिश्रा,राजकुमार नागराज,एसडीएम सैलाना  के.सी.जैन,एसडीएम रतलाम सुनील झा,आयुक्त नगर निगम  सोमनाथ झारिया,कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण निर्मल कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ए.के.संतोषी,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता के साथ ही प्राध्यापक डा.एसएस मौय,डा.आरके कटारे,डा.सुरेश कटारिया सहित 26 अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही वनमंडल भू संरक्षण,उद्यानिकी,मत्स्य,कोषालय,शिक्षा,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शहरी विकास अभिकरण, अधीक्षक भू अभिलेख,महिला एवं बाल विकास, लोक सेवा केन्द्र, चिकित्सा सेवाएं,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं राजस्व व पुलिस विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार,महापौर  शैलेन्द्र डागा, राज्य वित्त निगम के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, विधायक रतलाम शहर  चैतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरलाल डामर,विधायक जावरा डा.राजेन्द्र पाण्डे, पूर्व कृषि राज्यमंत्री धूलजी चौधरी, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मीदेवी खराड़ी, बजरंग पुरोहित,सहायक कलेक्टर आर.सतीश एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा शासकीय अधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन  कैलाश व्यास तथा डा.पूर्णिमा शर्मा ने किया। सहयोग आशीष दशोत्तर ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds