main

कन्टेनर के नीचे आने से उज्जैन निवासी युवक की मौत

कन्टेनर चालक ने लात मारकर नीचे गिराया था मृतक को

रतलाम,1 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से करीब तेरह किमी दूर महूरोड फोरलेन पर टोल नाके के समीप आज तडके हुए एक विवाद के दौरान कन्टेनर के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कन्टेनर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,सुबह करीब छ: बजे धराड टोल नाके से निकली एक मारुति कार क्र. आरजे ०६/यूए-३९३८ को पीछे से आ रहे कन्टेनर ने टक्कर मार दी। इस बात पर क्रोधित मारुति चालक महेन्द्र सिंह पिता हटेसिंह ३० नि.ग्राम पालखन्दा जि.उज्जैन कन्टेनर चालक को नीचे उतारने के लिए कन्टेनर पर चढ गया। कन्टेनर के ड्राइवर ने महेन्द्र सिंह को लात मारी जिससे महेन्द्र सिंह नीचे जा गिरा और कन्टेनर के पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही महेन्द्रसिंह की मौत हो गई। आरोपी कन्टेनर चालक मौके से कन्टेनर सहित भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात कन्टेनर चालक के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button