औषधि निरीक्षक दल फर्मो की करेगे जाॅच
रतलाम,11 अप्रैल(इ खबरटुडे)।औषधियों के निरीक्षण, फर्मो को प्रदत्त लायसेंस के समस्त दस्तावेज, फार्मासिस्ट की उपलब्धता, फिजिशियन सेम्पल एवं प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता क्रय-विक्रय से संबंधित समस्त दस्तावेजों, रखरखाव की समस्त शर्तो की जाॅच करने हेतु दल गठित किया गया है। इस दल का नेतृत्व राज्य अनुज्ञापन प्राधिकारी रजनीश चैधरी भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
इस दल के सदस्य औषधि निरीक्षक योगेश गुप्ता इंदौर, लोकेश गुप्ता उज्जैन, अलकेश यादव झाबुआ, पुजा भाभर मंदसौर एवं सारिका अग्रवाल रतलाम हैं।
औषधि निरीक्षक सारिक अग्रवाल जिला रतलाम द्वारा बताया कि कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जाॅच अभियान की शुरूआत में दल द्वारा जिला चिकित्सालय के आस-पास स्थित दुकानों की जाॅच की गई। अभियान के शुरूआत में दल द्वारा रतलाम एवं सैलाना स्थित कई दुकानों की जानकारी एकत्र की गई एवं इस दौरान जो दुकाने बंद पाई गई उन्हें औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी एवं कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी किया जा रहा है।