ऑनलाइन सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना
सभी 51 जिले में घूमेगा रथ
भोपाल,10 अगस्त(इ खबरटुडे)। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल इंडिया जागरूकता अभियान आज से शुरु हुआ।
स्टेट आईटी सेण्टर में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रदर्शनी वेन को उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री चंद्रशेखर वालिम्बे एवं राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री एल. के. तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना (फ्लैग ऑफ) किया।
अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में 5 प्रदर्शनी वेन भेजी गई हैं, जिसके माध्यम से एक दल आम-जन को डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जागरूक करेगा साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी करेंगे। प्रदर्शनी वेन प्रदेश के प्रत्येक जिले में 20 दिन घूमेगी और प्रत्येक दिन दो गाँव/ कस्बों में जाएगी। यह अभियान अगले 200 दिनों तक प्रदेश में जारी रहेगा। इसमें प्रदर्शनी वेन प्रदेश के सभी जिलो में घूमकर डिजिटल इंडिया का प्रचार प्रसार करेगी ।