ऑनलाइन पेमेंट का कहा तो बोले मोबाइल कहा हैं ,कहते थे राजीव गांधी मोबाइल लाए: मोदी
पीएम मोदी ने कालेधन को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा
कानपुर,19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कानपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कालेधन को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने डिजिटल पेमेंट पर कांग्रेस के रुख को लेकर निशाना साधा। पीएम बोले कि ये लोग कितना झूठ बोलते हैं, पहले हर चुनाव में ढोल पीटते थे कि राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो देश में कम्प्यूटर लाए, गरीब के हाथ में मोबाइल देकर उन्हें मजबूत बनाया।
अब मैंने कहा कि मोबाइल से पेमेंट करो तो कहते हैं गरीब के पास मोबाइल कहा हैं। आप इनको पहचानों कि कितना कैसे झूठ बोलते हैं, लोगों को गुमराह कैसे करते हैं और जनता को किस तरह भड़काते हैं। इससे पहले उन्होंने नोटबंदी और चंदे के मुद्दे का भी अपने संबोधन में जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हम कालेधन के खिलाफ हैं। चुनाव आयोग का भी अभिनदंन कि उन्होंने भी कालेधन से मुक्ति का आह्वान किया है।
हमारी सरकार जनता के हित में निर्णय लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है
सर्वदलीय बैठक में मैने कहा था कि देश ईमानदारी के रास्ते पर चलना चाहता है। हम खुलकर चर्चा करे कि राजनीतिक दल को चंदा कैसे मिलना चाहिए। विस व लोस चुनाव अलग अलग होने से बहुत भार पडता है। काले धन को प्रशय मिलता है। इन्हें एक साथ कराने पर चर्चा होनी चाहिए। विरोधी संसद में इसकी चर्चा में भाग नहीं लेना चाहते। चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से बात करे। हमारी सरकार जनता के हित में निर्णय लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले पीएम ने कहा कि आठ नवंबर को हमने नोटबंदी का निर्णय किया। कैसे कैसे लोगों के पसीने छूट गए। जिन्होंने गरीबों को लूटा है वे रास्ते खोज रहे हैं। जब हजार के नोट थे तो सौ को कोई पूछता नहीं था अब जब वे नहीं है तो 100 के भी पूछे व पूजे जा रहे है। यही हाल गरीबों का है।
पीएम ने कहा कि मैं हैरान हूं एक तरह हम काले धन से मुक्ति की लडाई लड रहे हैं। हमारा एजेंडा है कि भ्रष्टाचार बंद हो लेकिन उनका एजेंडा है संसद बंद हो। राष्ट्रपति के कहने के बाद भी संसद नहीं चलने नहीं दी। अब तक जिसने सरकार चलाई है, उन्हें जवाब देना मुश्किल हो रहा है। देश की संसद को उसकी गरिमा को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए गिराने का काम कर रहे हैं। सरकार बेइमानों को ठिकाने लगाने में लगी है, विपक्षी दल उन्हें बचाने में लगे हुए हैं केंद्र सरकार की योजनाएं गरीब, किसान, शोषित, वंचित, महिलाओं को समर्पित हैं जिन मुद्दों पर सरकार चर्चा चाह रही थी उस चर्चा से भाग रहे थे।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सीताराम केसरी कांग्रेस के परमानेंट कोषाध्यक्ष थे। तो कांग्रेस के लोग बोलते थे न खाता न बही जो केसरी कहे वही सही। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में मुझे उत्तर प्रदेश में जहां जहां जाने को मिला है मैं महसूस करता हूं यहां परिवर्तन की लहर चल रही है। ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के लोग परिवर्तन के लिए जी जान से जुट गए हैं। देश के नौजवानों के साथ में यदि हुनर आ जाए जो वह विकास को नई उडान दे सकता है। इसलिए यहां स्किल इंडिया की कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।
इससे पहले पीएम ने बारा विद्युत तापीय परियोजना समेत विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय कौशल संस्थान का शिलान्यास, राष्ट्रीय अप्रेंटिस प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ, अगले तीन वर्ष में चार लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग जगत के साथ समझौता, देशभर में ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थानों का ई लांच, कुशल कामगारों का सम्मान, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत निर्मित 443 किमी रेवाडी कानपुर पेट्रोलियम उत्पाद पाइप लाइन का राष्ट्र को समर्पण, स्किल इंडिया प्रदर्शनी का उद्धाटन और बिजली सब स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया।