January 23, 2025

एनसीसी केडेट्स में नशा और अवैध तस्करी के विरूद्ध जनजागरूकता रैली निकाली

logo NEW1

रतलाम ,26 जून (इ खबरटुडे)। 21 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन रतलाम द्वारा नशा सेवन तथा अवैध तस्करी के विरूद्ध आमजनता में जागरूकता का प्रचार करने के लिये आज रैली निकाली गई। रैली में एनसीसी बटालियन के छात्र-छात्रा सैनिकों के द्वारा हिस्सा लिया गया।

रैली में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. शासकीय उ.मा.वि.क्रमंाक -1 एवं सेंट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रतलाम के लगभग 150 छात्र-छात्रा सैनिक सम्मिलित हुए। एनसीसी बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल नीरज तिवारी ने बताया कि रैली एनसीसी बटालियन परिसर से प्रारम्भ होकर छत्री पुल, दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टेण्ड, जिला अस्पताल, कॉलेज रोड़ से होते हुए बटालियन परिसर में समाप्त हुई।
कर्नल श्री तिवारी ने केडेट्स को सम्बोधित करते हुए विभिन्न प्रकार के नशा किये जाने पर उनसे होने वाले दूष परिणामों से अवगत कराया। उन्होने सभी से स्वयं भी और समाज को भी नशे से दूर रखने के लिये निरंतर प्रयत्न करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी अधिकारी भी मौजूद थे।

You may have missed