एनआईए द्वारा घोषित पांच लाख के इनामी आतंकी को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीन साल से फरार था आंतकी,जयपुर में सीरीयल ब्लास्ट की साजिश रचने वालों में था शामिल(देखिए विडियो)

रतलाम,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम पुलिस ने जबर्दस्त उपलब्धि अर्जित करते हुए एनआईए द्वारा घोषित पांच लाख के इनामी आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किया गया आतंकी,अल सूफ्फा नामक आंतकी संगठन का संस्थापक सदस्य हो कर संगठन का खजांची था और जयपुर शहर को सीरीयल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रचने वालों में शामिल था।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस को मिली इस जबर्दस्त सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि विगत 30 मार्च 2022 को राजस्थान की निम्बाहेडा पुलिस द्वारा चैैंकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार क्र.एमपी 43 सीए 7091 की तलाशी लेने पर कार में सवार तीन व्यक्तियों जुबेर पिता फकीर मोहम्मद पठान,सैफुल्ला उर्फ सैफ खान पिता रमजानी अली और अल्तमश पिता बशीर खान को विस्फोटक बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्र्री के साथ गिरफ्तार किया गया था।
निम्बाहेडा पुलिस ने जब उक्त संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त तीनों अलसूफ्फा नामक खूंखार आतंकी संगठन से जुडे हुए थे और इन्होने अपने आठ अन्य साथियों आमीन फावड़ा, आमीन हाजी, मजहर उर्फ छोटू, इमरान पठान, यूनुस साकी, इमरान मटका, आकिब महाराष्ट्र एवं फिरोज उर्फ सब्जी के साथ मिलकर जयपुर शहर को सीरीयल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रची थी। इस जानकारी पर थाना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 150/22 धारा 4,5,6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 13, 15, 16, 18 एवं 20 UAPA के तहत पंजीबद्ध किया गया था ।
उक्त मामला अंतरराज्यीय होने पर राष्ट्रिय अनुसन्धान एजेंसी ( एन आई ए) द्वारा प्रकरण क्रमांक 18/2022/NIA/DLI दर्ज किया गया। प्रकरण में NIA एवं राजस्थान पुलिस द्वारा 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 11 वा आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी जो अलसुफा संगठन के प्रमुख 05 संस्थापक सदस्यों में से एक था जिसके पास संगठन के खजांची का पद था जो फरार चल रहा था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। जिसकी गिरफ्तारी पर एन आई ए द्वारा 05 लाख रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। इसी फरार और पांच लाख के इनामी आतंकी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सुचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने रतलाम में अलसुफा संगठन एवं विधि विरुद्ध गतिविधियों पर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में बुधवार 02 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निंबाहेड़ा के अपराध क्रमांक 150/22 एवं NIA के प्रकरण क्रमांक 18/2022/NIA/DLA ka 05 लाख रुपए का उदघोषित इनामी वांटेड आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी पिता फकीर मोहम्मद रतलाम शहर में गंभीर घटना कारीत करने के उद्देश्य से आया हुआ है।
मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर 4 अलग अलग टीम बनाकर शहर में खोजबीन शुरू की गई। फरार आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों के आसपास पुलिस टीम द्वारा गोपनीय तरीके से सर्चिंग करते हुए मुखबिर सक्रिय किए गई। 02 दिन की लगातार प्रयास के बाद मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वांटेड आरोपी फिरोज उसकी बहन रेहाना निवासी आनंद कॉलोनी के घर छिपा हुआ है।
मुखबिर सूचना पर कारवाई हेतु दिनांक 02 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में रतलाम पुलिस की 02 टीम बनाई गई। पहली कट ऑफ टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में तथा दूसरी स्ट्राइकिंग टीम नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आमों के नेतृत्व में बनाई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान संभावित खतरे के संबंध में विस्तृत रूप से बीफ्रिंग कर टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान आनन्द कालोनी रवाना हुए।
आनन्द कालोनी स्थित रेहाना के निवास के समीप पहुँचकर ब्रीफिंग अनुसार कट ऑफ टीम के सदस्यों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, कार्य.निरी. नीलम चौंगड़, निरीक्षक संदीप तोमर, सुबेदार मोनिका चौहान, उनि जे.आर. जामोद, सउनि रमेश थुरेचा, सउनि भंवरसिंह भुरिया आदि द्वारा घेराबंदी की गई।
योजना अनुसार स्ट्राईकिंग टीम के सदस्यों नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि संतोष अग्नीहोत्री, का़.प्र.आर. 67 राहुल जाट, का.प्र.आर.447 हिमाशु यादव, का.प्र.आर. 650 शैलेश ठकराल, आरक्षक 218 विपुल भावसार, आरक्षक 352 शिवराम मोर्य, आरक्षक 556 कुलदीप व्यास के द्वारा निवास स्थल पर पहुंचे कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी फिरोज द्वारा उनि सत्येंद्र रघुवंशी और प्र आर राहुल जाट के साथ झुमा झटकी कर छुड़ाकर भागने का प्रयास किया जिसे काफी मशक्कत के बाद नियंत्रण में लेकर गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर आरोपी फिरोज के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि फिरोज की गिरफ्तारी की सुचना एन आई ए और एटीएस को दे दी गई है। ANI की टीम फिरोज से पूछताछ करने के लिए रतलाम पहुंच रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस आतंकी फिरोज को मदद करने वाले स्थानीय व्यक्तियों की तलाश के साथ उसके अन्य सम्पर्को का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है। वह पिछले कई दिनों से रतलाम में रह रहा था इस दौरान उसकी मदद करने वालो को भी ढूंढा जा रहा है। पुलिस द्वारा उसे न्यायलय में पेश कर रिमांड लिया जायेगा ताकि उससे कड़ी पूछताछ की जा सके। एसपी ने उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर रतलाम के पुलिस कर्मियों की सराहना की है।
गिरफ्तार आरोपी – फिरोज उर्फ सब्जी पिता फकीर मोहम्मद उम्र 48 वर्ष निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड– आरोपी फिरोज के विरुद्ध पूर्व में थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 318/14 धारा 294, 506, 147, 148 एवं 149 भादवि का पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका–
- कट ऑफ पार्टी–* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, कार्य.निरी. नीलम चौंगड़, निरीक्षक संदीप तोमर, सुबेदार मोनिका चौहान, उनि जे.आर. जामोद, सउनि रमेश थुरेचा, सउनि भंवरसिंह भुरिया, आर.630 विजय बहादुर, आर.1043 अरूण, आर.350 पवन, आर.363 विरेन्द्र, आर.430 विजय, आर.862 किशन, आर.679 जितेन्द्र, आर.399 गौरव, आर.726 कुलदीप, आर.1050 महिपाल, आर.1088 धर्मेन्द्र, म.आर.1202 शीला, म.आर.1088 भारती, म.प्र.आर. 266 लीना राव, म.आर. मंजु ठकराल, प्र.आर. 122 धर्मेन्द्र जाट, प्र.आर.247 अमित त्यागी, प्र.आर.665 सुधीर राठौर, प्र.आर.373 नारायणसिंह जादोन, प्र.आर.531 तेजसिंह जगावत, प्र.आर.416 दिलीप, प्र.आर.मुकेश चौहान, आर. 532 संजय सोनावा प्र.आर. 914 राहुल उपाध्याय, आर.974 शोभाराम शर्मा, म.आर. 1126 लक्ष्मी, म.आर.1192 भावना शर्मा, आर. हर्षल, आर.अनिल सोलंकी, आर. धीरज, आर. 512 लखनसिंह, प्र.आर. महेन्द्र फतरोड़।
- स्ट्राईकिंग टीम– नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मों के नेतृत्व में उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि संतोष अग्नीहोत्री, का़.प्र.आर. 67 राहुल जाट, का.प्र.आर.447 हिमाशु यादव, का.प्र.आर. 650 शैलेश ठकराल, आरक्षक 218 विपुल भावसार, आरक्षक 352 शिवराम मोर्य, आरक्षक 556 कुलदीप व्यास।