एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने रिहर्सल में परेड की सलामी
कृषि उपज मण्डी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अवलोकन
रतलाम 14 अगस्त(इ खबरटुडे)।स्वतंत्रता दिवस की 70वीं सालगिराह 15 अगस्त को उल्लासपूर्वक मनाये जाने के लिये की जा रही तैयारियों का अवलोकन आज कृषि उपज मण्डी में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा और एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने किया। प्रातः 8ः58 मीनट पर 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल प्रारम्भ हुई।
एडीएम ने पूर्वा अभ्यास में परेड की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल मार्चपास्ट करने वाले सभी ट्रुप्स को आवश्यक निर्देश दिये जिससे मुख्य समारोह में किसी भी प्रकार की चुक न रहे।
एडीएम धर्मेन्द्रसिंह ने मुख्य समारोह की तैयारियों का एक-एक कर अवलोकन किया और सीटी एसडीएम सुनिल झा को आवश्यक निर्देश दिये कि समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। उन्होने वीआईपी आगमन से लेकर बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किग व्यवस्था, माईक व्यवस्था, सजावट संबंधी व्यवस्थाऐं, पुरूस्कार वितरण व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक चर्चा कर निर्देश दिये। एडीएम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। पूर्वाभ्यास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे एवं अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका भी मौजूद थे।