एडीएम और संयुक्त कलेक्टर ने सुनी जन सुनवाई में समस्याएॅं
जन सुनवाई में 102 शिकायतें प्राप्त
रतलाम 02 अगस्त (इ खबरटुडे)। एडीएम धर्मेन्द्रसिंह और संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा ने जन सुनवाई में समस्याऐं सुनी और उनका मौके पर निराकरण किया। आवेदक संतोष पिता उंकारलाल निवासी रंगवाड़ी मोहल्ला ब्लॉक सैलाना ने बताया कि उनके द्वारा सिनजेटा कम्पनी का फ्युसिलेक्स दवाई का छिड़काव सोयाबीन फसलों पर किया गया किन्तु दवाई के प्रभाव का खरपतवार नियंत्रण पर कोई असर नहीं हुआ। इसलिये उन्होने अमर प्रादिग्म पूणे इण्डिया एवं जानकीदास के विरूद्ध आरोप लगाया तथा जन सुनवाई में निवेदन किया कि उन्हें उनकी फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाये। इस पर एडीएम ने तहसीलदार सैलाना को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
आज जन सुनवाई में श्रीमती नाथीबाई पति मांगीलाल निवासी पिपलीयामारू तहसील आलोट ने शिकायत की कि उनके दो पुत्र मदन और हेमराज है। हेमराज उनके साथ प्रतिदिन मारपीट करता है। एक हजार रूपये नगद छिन लिये, विधवा पेंशन के पैसे भी छिन लिये, खेती छिन कर घर से बेदखल कर दिया हैं, वे अब दूसरे के घर रह रही है और भोजन के लिये भी मोहताज है। प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए एडीएम ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अम्बाराम पिता वेलजी गरवाल जनपद सदस्य वार्ड 18 ने शिकायत की कि रोजगार सहायक संदीप मालीवाड़, सचिव मांगीलाल डिंडोर, सरपंच प्रेमजी गरवाल ग्राम रानीसिंग ने मातावाला तालाब निर्माण में भ्रष्टाचार किया हैं। लगभग तीन लाख चालीस हजार रूपये का भुगतान करना बताया गया हैं, चार दिन में ही तालाब निर्माण कर लिया गया और मजदूरों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है। प्रकरण पर कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
राधीबाई पति मोहनलाल ग्राम माण्डवी तहसील जावरा ने शिकायत की कि उनके पति की मृत्यु 15 जुलाई को कुएं में काम करते समय तराफा गिरने से हुई है। इसके लिये उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इस संबंध में एडीएम ने तहसीलदार जावरा को प्रकरण प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया।
विनित चौरडि़या, एडवोकेट गांधी कॉलोनी जावरा ने शिकायत की कि उन्हें रूपये 83,150/- की राशि संबंधित भुगतान भू-अर्जन अधिकारी से होना था किन्तु भुगतान की राशि लम्बित है। एडीएम ने मामले में भू-अर्जन अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
सहायक सचिव बिसलखेड़ा की शपथ पत्र पर रिश्वत संबंधी चार शिकायतें
आज जन सुनवाई में भरत पिता अमरंिसह, सहायक सचिव ग्राम पंचायत बिसलखेड़ा मजरा रामगढ़ के विरूद्ध चार भिन्न-भिन्न मामलों में ग्रामवासियों ने किये गये भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें शपथ पत्र पर प्रस्तुत की। बाबुलाल पिता पुनाजी ग्राम रामगढ़ ने बताया कि सहायक सचिव ने उनसे राशन कार्ड बनाने के नाम पर पॉच सौ रूपये लिये तथा राशन कार्ड न बनाते हुए केवल उपभोक्ता पर्ची दी जो कि खारवाकलां की है और यह उनके गॉव से लगभग 20 किलोमीटर दूर है और अब पास के गॉव की पर्ची बनाने के नाम पर एक हजार रूपये की मांग कर रहे है। लक्ष्मण पिता शोभाराम ने शिकायत की कि सहायक सचिव उनके पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर पॉच सौ रूपये ले चूके हैं और प्रमाण पत्र अब तक नहीं दिया। भेरूलाल पिता आशाराम निवासी रामगढ़ ने सहायत सचिव के विरूद्ध बकाया राशि प्राप्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की शिकायत की है। विक्रम पिता दुलाजी ने बताया कि सहायक सचिव पेंशन के पैसे चालु करने के लिये पॉच सौ रूपये रिश्वत के रूप में ले चूके है। प्राप्त होने वाली पेंशन के 150/- रूपये में से पचास रूपये हर माह ले लेते है। सभी प्रकरणांे में एडीएम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
संगीता डाबी पिता लालुजी डाबी निवासी 88 विनोबा नगर ने अपनी शिकायत में बताया कि जीवन गुर्जर पिता जगदीश गुर्जर निवासी मोतीनगर रतलाम दहेज की मांग कर रहे है तथा उनके साथ गालीगलोच, जाति सूचक शब्द एवं मारपीट करते है। सपना पति आनंद कुरमी निवासी डीजल शेड रोड़ ने बताया कि उनके ससुराल वाले उनसे पॉच लाख रूपये दहेज तथा मोटर सायकल की मांग कर रहे है। दोनों प्रकरणों में एडीएम ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
रईसा पति हुसैन, हरिनारायण पिता पन्नालाल, संजय पिता कृष्ण, रघुनाथ पिता बालुजी राठौर द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया। आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए संबंधित एसडीएम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
मुनव्वर पिता अब्दुल हमीद निवासी जीपीओ रोड़ ने आवेदन किया कि वे जीर्णशीर्ण मकान गिराकर नवीन भवन निर्माण कराना चाहते है किन्तु उनका प्रकरण नगर पालिका निगम के विकास शाखा में लम्बित पड़ा है। मामले में आयुक्त नगर निगम रतलाम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ईश्वरलाल पाटीदार ग्राम हतनारा ने रास्ता रोकने संबंधी विवाद के निराकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्ंतुत किया। इसी प्रकार ग्राम लुणी के कालुराम ने राधेश्याम के विरूद्ध रास्ता रोकने संबंधी विवाद के निराकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जीवणा, नितिन, कालु वसुनिया ने ग्राम मोरटूका तहसील रावटी ने खेत की भूमि के बटवारे संबंधित विवाद के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। मामले में एडीएम ने संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।