January 23, 2025

एटीएस जवान ने गिराई पिस्टल,कारतूस गुम

नशे में धुत्त जवान,आटो से टकराया

रतलाम,18 फरवरी(इ खबरटुडे)। आतंकवाद निरोधी दस्ते के एक पुलिस जवान ने देर रात सैलाना बस स्टैण्ड चौराहे पर अपने पिस्टल की गोलियां गुमा दी। नशे में धुत्त यह पुलिसकर्मी आटो से जा टकराया था। बाद में मौके पर पंहुचे जवानों ने अस्पताल ले जाकर उसका मेडीकल कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढे ग्यारह बजे एटीएस में पदस्थ कांस्टेबल ओमप्रकाश मोटर साइकिल से सैलाना बस स्टैण्ड से गुजर रहा था। ओमप्रकाश शराब के नशे में धुत्त था और नशे की झोंक में वह एक आटो से जा टकराया। इस दुर्घटना में उसकी पिस्टल जमीन पर गिर गई और पिस्टल की गोलियां बिखर गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे। उन्होने जमीन पर बिखरी गोलियों को एकत्रित किया,लेकिन उन्हे सिर्फ छ: गोलियां ही मिली। चार गोलियां गुम हो गई। पुलिस जवान ओमप्रकाश को जिला चिकित्सालय ले गए जहां उसका मेडीकल कराया गया। दुर्घटना में उसे मामूली चोटें आई है।

You may have missed