December 24, 2024

एक शाम देश के नाम-देश भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय आयोजन

kawach

रतलाम,28 जनवरी(इ खबरटुडे)।   गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कवच ग्रुप के तत्वावधन में लगातार 4 वर्षो से हो रहे देश भक्ति गीतों का आयोजन का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में चेतन अग्रावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 जनवरी की शाम 7 बजे विनोबा नगर चैराह (पानी की टंकी के पास)शहिदों को श्रध्दासुमन अर्पित कर देशभक्ति गीतों पर ऐ मेरे वतन के लोगों…ये देश है वीर जवानों का सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई और आर्केष्टा भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजनर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती पे्रमलता संजय दवे(नेत्री कांग्रेस एवं सामातिक कार्यकर्ता)विशिष्ट अतिथि पंकज पीयूष दुबे (समाज सेवी, पूर्व जनरल मेनेजर इफ्का लेबोरेटीज), अध्यक्षता तुषार कोठारी (संचालक एवं संपादक इ खबर टुडे) की  उपस्थिति में हुआ। आयोजनकर्ता चेतन राजवत, संतोष राय, संजय नागर, दुर्गेश मारू, बलवंत पहलवान, योगेश मोरे ,बबलु वर्मा, रमेंश शर्मा, रमेश कनोजिया, कमलसिंह, प्रभुलाल मणी, हरीश मालवीय, पंकज सोलंकी, प्रताप चैहान, राहुल राजावत, अनिल जोशी, आरएस पंवार, बबीता नागर ने सभी का आभार माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds