January 23, 2025

एक लाख से ज्यादा कार्ड छपवाकर पूछा संतुष्ट हुए या नहीं

feedback
सरकार का सिंहस्थ सर्वे
उज्जैन 22मई (इ खबरटुडे)।सिंहस्थ के आखिरी दिनों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली, खाने-पीने से लेकर श्रद्धालुओं को दी अन्य सेवाओं का सरकार ने सर्वे कराया है। एक लाख से ज्यादा कार्ड छपवाकर श्रद्धालुओं से एक प्रपत्र भरवाया गया है। इसमें पूछा गया है कि वे सेवाओं के लिए कितने नंबर देते हैं।

करोड़ों रुपए खर्च किए हैं,अब फीडबैक जुटाया जा रहा है
करीब 11 तरह की सेवाओं से जुड़े कार्ड बनाकर पांच-पांच सवाल पूछे गए हैं। बताया जा रहा है कि पर्व समाप्त होने के बाद सरकार इसे सार्वजनिक करेगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सिंहस्थ में श्रद्धालुओं के लिए सेवाएं जुटाने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। इसको लेकर अब फीडबैक जुटाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सरकार ने एक लाख कार्ड छपवाकर उज्जैन भिजवाए और जिला प्रशासन के जरिए इन्हें साधु-संतों के साथ बाहर से आए श्रद्धालुओं से भरवाया जा रहा है। इसमें बाथरूम सेवा, खाद्य सुविधा, बिजली, जल स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क व मैदान की सफाई से जुड़े पांच-पांच सवाल पूछे गए हैं। सर्वे की प्रमाणिकता के लिए इसे भरने वाले के मोबाइल फोन नंबर भी लिए जा रहे हैं।

You may have missed