November 17, 2024

एकीकृत बाल विकास की दो पर्यवेक्षिकाएंे निलम्बित

रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एकीकृत बाल विकास सेवा अंतर्गत कार्यरत दो पर्यवेक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। सुश्री संजुबाला नागर एवं सुश्री अंतिमबाला खराड़ी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर -एक को पदेन कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में सुश्री संजुबाला नागर का मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सैलाना रहेगा और सुश्री अंतिमबाला खराड़ी का मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बाजना रहेगा। दोनांे को ही निलम्बन अवधि में जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता रहेगी।

आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय परिवर्तित
जिले में भीषण गर्मी के प्रकोप एवं नौनिहालो के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन का समय परिवर्तित किया है। अब आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती सुषमा भदोरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हैं कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऐं और सहायिकाऐं आंगनवाड़ी केन्द्र का रिकार्ड संधारण एवं गृह भेट का कार्य सम्पादित करेगी।
26 अप्रैल तक जुड़वायें मतदाता सूची में अपना नाम
नाम संशोधन, निरसन और जोड़े जाने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल हैं। स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण 2017 का कार्य निरंतर चल रहा है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है अथवा जिनका नाम सूची में नहीं हैं वे भी अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जुड़वा ले। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया कि नाम जुड़वाने के लिये नगरीय निकायों अथवा पंचायतों में संबंधित प्राधिकृत कर्मचारी (मतदाता सूची अधिकारी) से सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलाये जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने के साथ ही संशोधन और निरसन का कार्य किया जा रहा है।

You may have missed