November 22, 2024

ऊर्जा बचत उत्पादन से कम महत्वपूर्ण नहीं-ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का 14 दिसम्बर-ऊर्जा संरक्षण दिवस पर संदेश
भोपाल,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 14 दिसम्बर ‘‘ऊर्जा संरक्षण दिवस’’ के अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि विकास की गति बढ़ाने के लिये विद्युत का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। श्री शुक्ल ने कहा कि ऊर्जा की बचत, उसके उत्पादन से कम महत्वपूर्ण नहीं है। श्री शुक्ल ने कहा कि आम जन-मानस को ऊर्जा की बचत के लिये प्रेरित करना ही ऊर्जा उत्पादन है।

बिजली का सदुपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें

श्री शुक्ल ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि, उद्योगों के विकास और कृषि पद्धति के आधुनिकीकरण से ऊर्जा माँग में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है। ऊर्जा संरक्षण के जरिए ही विद्युत की माँग और आपूर्ति के अंतर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खपत के अनुरूप बिजली की उपलब्धता बनी रहे, ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि बिजली का सदुपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारी-कर्मचारि स्वयं बिजली की बचत के प्रति जागरूक रहें
मंत्री श्री शुक्ल ने नागरिकों से बिजली का दुरुपयोग रोकने तथा स्वीकृत भार के अनुरूप ही बिजली का उपयोग करने की अपेक्षा की है। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी ‘‘ऊर्जा संरक्षण’’ का बोध करवाते हुए कहा है कि वे न सिर्फ स्वयं बिजली की बचत के प्रति जागरूक रहें बल्कि उपभोक्ताओं को भी इसके लिये प्रेरित करते रहें।

You may have missed