उमा भारती बोलीं- राम हमारे पेटेंट नहीं, आजम खान, सपा भी आएं साथ
नई दिल्ली,26 नवंबर(इ खबरटुडे)। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है राम हमारे पेटेंट नहीं है. इस मामले पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल सहित सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले पर ओबीसी समाज और आजम खान को भी आगे आना चाहिए.
उमा भारती होशंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग जोर पकड़ ली है.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को संतों का सम्मेलन हुआ. विश्व हिंदू परिषद के अलावा शिवसेना के कार्यकर्ता भी इस मौके पर अयोध्या में जमा हुए. खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे.