उपसंचालक अभियोजन के पद से सेवानिवृत्ति प्रभु प्रेमी संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास
काजल की कोठरी से बेदाग निकले कैलाश व्यास
प्रभु प्रेमी संघ व सांई सेवा समिति ने किया सम्मान
रतलाम 19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। उपसंचालक अभियोजन के पद से सेवानिवृत्ति पर प्रभु प्रेमी संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास का संघ एवं श्री सांई सेवा समिति ने समारोहपूर्वक सम्मान किया । समारोह में वक्ताओं ने श्री व्यास के सेवाकाल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि वे काजल की कोठरी से बेदाग निकले हैं । 33 साल के कार्यकाल के दौरान उन पर किसी ने उंगली नहीं उठाई । उन्होंने अपने पद स्थापना स्थलों पर रतलाम का गौरव बढाया है ।
शास्त्रीनगर स्थित श्री सांई बाबा मंदिर परिसर में हुए समारोह को नगर निगम आयुक्त एस.के. सिंह, वरिष्ठ अभिभाषक सुरेशचन्द्र अग्रवाल, सांई सेवा समिति के डॉ. प्रदीप कोठारी एवं प्रभु प्रेमी संघ के हरीश सुरोलिया आदि ने सम्बोधित किया । श्री व्यास ने प्रत्युत्तर में अपने सम्मान को गुरु, आचार्य व महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरीजी को समर्पित करते हुए कहा कि वे शुभचिन्तकों के स्नेह के लिए सदैव ऋणी रहेंगे। श्री व्यास ने वर्ष 1984 में मंदसौर से सहायक अभियोजन अधिकारी के रुप में शासकीय सेवा आरम्भ की थी । 33 वर्षों के दौरान वे मंदसौर, धार और उज्जैन जिलों में पदस्थ रहे । धार जिले से पदोन्नत होकर वे मंदसौर में जिला अभियोजन अधिकारी बने थे और मंदसौर से पदोन्नति के बाद उज्जैन में उपसंचालक रहे। शासकीय सेवा में रहते हुए उन्होंने एल.एल.एम. की परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया ।
श्री व्यास ने कई आयोजनों का सफलतापूर्वक संचालन किया । जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानन्दजी, आचार्य श्री महाप्रज्ञजी, क्रांतिकारी संत श्री तरुण सागरजी, श्री उत्तम स्वामीजी, महामण्डलेश्वर श्री गिरिशानन्दजी व श्री चिदम्बरानन्दजी महाराज के विभिन्न आयोजनों के अलावा करीब 25 हाईकोर्ट व 5 सुप्रीम कोर्ट जजों के कार्यक्रमों का संचालन किया । बीती जुलाई में उन्हें म.प्र. हाईकोर्ट द्वारा इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस के संचालन हेतु विशेष रुप से आमंर्तित किया गया था । सम्मान समारोह में श्री व्यास को साफा पहनाकर शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के रामेश्वर खण्डेलवाल, प्रमोद राघव, आर.आर. दुबे, प्रदीप सोनी, नवीन भट्ट, संजीव पाठक, संजय सोनी, मुकेश सोनी, नवीन दीक्षित, रणजीतसिंह राठौर, अरुण त्रिपाठी, साई सेवा समिति के संदीप कोलम्बीकर, अनिल सिसौदिया, समाजसेवी मोहनलाल भट्ट, महेश व्यास, ऋषि अग्रवाल, सनद कुमार ऋंगी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। समारोह का संचालन मनोहर पोरवाल ने किया । आभार के.बी. व्यास ने माना।