May 19, 2024

उज्जैन: ट्राफिक एएसआई पर शराब का सुरूर चढ़ा,निलंबित( देखें लाइव विडीयो)

उज्जैन,25 जून (इ खबरटुडे)। यातायात थाने में पदस्थ एएसआई योगेश पाण्डे ने गुरूवार को शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस एएसआई को नशे की हालत में थाने लेकर पहुंची। वहां पर भी उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। माधवनगर पुलिस ने एएआई का मेडिकल करवाया है। जबकि इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि एएसआई पर कार्रवाई की जाएगी।

गुरूवार दोपहर में यातायात थाने में पदस्थ एएसआई योगेश पाण्डे संजीवनी अस्पताल के सामने शराब के नशे में हंगामा मचा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ अभद्रता भी की। कुछ देर चले घटनाक्रम के दौरान लोगों ने डायल 100 को इसकी सूचना दे दी थी। कुछ ही देर में माधवनगर और नागझिरी थाने की डायल 100 मौके पर पहुंच गई थी। डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से नशे में धुत एएसआई को वाहन में बैठाया और माधवनगर थाने लेकर पहुंचे। लेकिन नशे की हालत में एएसआई ने यहां पर भी हंगामा किया। जब मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एएसआई का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया।माधवनगर थाने में भी नशे की हालत में एएसआई ने जमकर हंगामा मचाया। यहां पर काफी देर तक पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने और घर जाने के लिए अपनी बाइक की चाबी मांगते रहे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें चाबी देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने उनके साथ भी अभद्रता की। हालांकि कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हे शांत कर दिया और थाने के अंदर बैठा दिया।यातायात थाना पुलिस ने बताया कि गुरूवार को एएसआई पाण्डे की ड्यूटी पुलिस आफिसर्स मेस के सामने तिराहे पर लगाई गई थी। सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक उनकी ड्यूटी थी। लेकिन आन ड्यूटी शराब पीने और उसके बाद हंगामा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

-एसपी साहब ने एएसआई को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।मुझसे प्रतिवेदन मांगा था तत्काल दे दिया गया था।

-एचएन बाथम,डीएसपी,यातायातउज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds