December 26, 2024

उज्जैन को रेल बजट में 245.8 करोड़ की सौगात दिलवाने वाले सांसद डॉ मालवीय का सम्मान किया गया

सांसद चिंतामणि मालवीय का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया

उज्जैन ,05 फरवरी(इ खबर टुडे)।सचिन सक्सेना के अनुसार रविवार प्रातः स्थानीय भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी की अध्यक्षता में सांसद डॉ चिंतामणी मालवीय द्वारा उज्जैन को रेल बजट में 245.8 करोड़ की सौगात दिलवाने हेतु सांसद डॉ मालवीय का सम्मान समारोह आयोजित किया गया साथ ही नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी आयोजित की गयी !

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी ने कहा की उज्जैन फतेहाबाद ब्रॉडगेज का कार्य बेहद ही कठिन था यंहा तक की रेलवे ने भी इसकी उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लगा चूका था लेकिन ये सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है की उन्होंने भीड़ कर इस कार्य को स्वीकृत करवाया इसके लिए माननीय सांसद बधाई के पात्र हैं !श्री गाँधी ने इस अवसर पर दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव को भी बधाई देते हुए कहा की इस जन हितेषी कार्य हेतु विधायक जी का प्रयास भी सराहनीय रहा !
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को समोब्धित करते हुए दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा की ये सिर्फ 22.6 किलोमीटर की रेलवे लाइन नहीं है वरन सेकड़ों साल पुराना उज्जैन का अस्तित्त्व है जो की मध्यकाल में लगभग गौण हो चूका था इसका प्रमाण उज्जैन के पुराने सिक्कों पर मिलता है पुराने सिक्कों में जो की उज्जैन की टकसाल के हुआ करते थे उन पर पीछे की तरफ एक चौराहे का चिन्ह होता था जो की उज्जैन को भारत का केंद्र बिंदु इंगित करता है ! पूरा रेल यातायात उज्जैन के आसपास होकर गुजर जाता था जो की अब पुनः इस मार्ग के माध्यम से पुनः उज्जैन को प्राप्त होगा ! अब दक्षिण को जाने वाली अधिकतर ट्रेन उज्जैन से होकर गुजरेगी जिससे की उज्जैन देश के केंद्र बिंदु होने का अस्तित्व पुनः प्राप्त करेगा !
अंत में लोकप्रिय सांसद डॉ मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा की जनता ने हमें चुन कर अपने प्रतिनधि के रूप में संसद में भेजा है और जनप्रतिनिधि की सक्रियता और असक्रियता का सीधा असर क्षेत्र के विकास और जनता के भविष्य पर पड़ता है , इसलिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र में सक्रिय रह कर जनता से निरंतर संबाद करना चाहिए ! लम्बे समय से रेलवे के मानचित्र पर उज्जैन एक टापू की भांति था जिसके आसपास से ट्रेन गुजरती थी परन्तु उज्जैन उसके प्रत्यक्ष लाभ से वंचित रह जाता था ! उज्जैन फतेहाबाद ब्रॉडगेज योजना उज्जैन के लिए बहुआयामी साबित होगी क्योकि इसके साथ ही उज्जैन रामगंज मंडी रेलवे लाइन का सर्वे भी होगा इसके बाद उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर को जाने वाली अधिकतर गाडी उज्जैन होकर गुजरेगी इसी प्रकार पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व की और जाने वाली अधिकतर गाड़ियाँ भी उज्जैन से ही गुजरेगी इसके चलते उज्जैन से सभी प्रकार का माल और सब्जिया उज्जैन से पुरे देश में सुगमता से पहुचाया जा सकेगा !

डॉ मालवीय ने कुछ स्मरण को कार्यकर्ताओं के साथ बांटते हुए कहा की में रेलवे लाइन के लिए इतनी बार रेल मंत्री से मिलने गया की उनके ऑफिस के कर्मचारी भी मुझे देखकर समझ जाते थे की उज्जैन फतेहाबाद रेलवे लाइन की बात करने आये है , कई बार मे एक गुलदस्ता लेता उस पर अपना विजिटिंग कार्ड लगाता और रेलमंत्री के ऑफिस में दे आता उनसे बिना मिले , जिससे की उन्हें याद रहे की उज्जैन फतेहाबाद रेलवे लाइन का कार्य करना है ! इस अवसर पर डॉ मालवीय ने केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार मानते हुए कहा की इस बार रेल बजट में उज्जैन बहुत सी सौगाते मिली है जिनके कार्य जल्द ही प्रारंभ किये जायेंगे !

इसके बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने सांसद डॉ मालवीय का पुष्पहार से स्वागत किया ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र सांखला , महामंत्री विवेक जोशी ,सुरेश गिरी राजेंद्र झालानी ,राकेश अग्रवाल ,ऋषिराज अरोरा बुद्धिविलास उपाध्याय ,जयप्रकाश जुन्वाल , ओम अग्रवाल,अमित श्रीवास्तव ,अम्बरीश तिवारी ,श्रीमती रेखा औरा , पवन गहलोत ,वीरेंदर काले ,अनिल शिंदे ,अश्विन परिहार , श्रीमती अचला शर्मा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह खिची ,विनोद गुप्ता ,हेमंत सेन ,मोहन जैसवाल ,सुनील भदोरिया ,सतीश राठोर आदी आपेक्षित पदाधिकारी उपस्तिथ थे !कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री सुरेश गिरी ने किया एवं आभार महामंत्री राजेंद्र झालानी ने माना !
उज्जैन को रेल बजट में 245.8 करोड़ की सौगात दिलवाने वाले सांसद डॉ मालवीय का सम्मान किया गया

सांसद चिंतामणि मालवीय का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया

उज्जैन ,05 फरवरी(इ खबर टुडे)।सचिन सक्सेना के अनुसार रविवार प्रातः स्थानीय भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी की अध्यक्षता में सांसद डॉ चिंतामणी मालवीय द्वारा उज्जैन को रेल बजट में 245.8 करोड़ की सौगात दिलवाने हेतु सांसद डॉ मालवीय का सम्मान समारोह आयोजित किया गया साथ ही नवनियुक्त नगर पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक भी आयोजित की गयी !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी ने कहा की उज्जैन फतेहाबाद ब्रॉडगेज का कार्य बेहद ही कठिन था यंहा तक की रेलवे ने भी इसकी उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लगा चूका था लेकिन ये सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है की उन्होंने भीड़ कर इस कार्य को स्वीकृत करवाया इसके लिए माननीय सांसद बधाई के पात्र हैं !श्री गाँधी ने इस अवसर पर दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव को भी बधाई देते हुए कहा की इस जन हितेषी कार्य हेतु विधायक जी का प्रयास भी सराहनीय रहा !
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को समोब्धित करते हुए दक्षिण विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा की ये सिर्फ 22.6 किलोमीटर की रेलवे लाइन नहीं है वरन सेकड़ों साल पुराना उज्जैन का अस्तित्त्व है जो की मध्यकाल में लगभग गौण हो चूका था इसका प्रमाण उज्जैन के पुराने सिक्कों पर मिलता है पुराने सिक्कों में जो की उज्जैन की टकसाल के हुआ करते थे उन पर पीछे की तरफ एक चौराहे का चिन्ह होता था जो की उज्जैन को भारत का केंद्र बिंदु इंगित करता है ! पूरा रेल यातायात उज्जैन के आसपास होकर गुजर जाता था जो की अब पुनः इस मार्ग के माध्यम से पुनः उज्जैन को प्राप्त होगा ! अब दक्षिण को जाने वाली अधिकतर ट्रेन उज्जैन से होकर गुजरेगी जिससे की उज्जैन देश के केंद्र बिंदु होने का अस्तित्व पुनः प्राप्त करेगा !
अंत में लोकप्रिय सांसद डॉ मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा की जनता ने हमें चुन कर अपने प्रतिनधि के रूप में संसद में भेजा है और जनप्रतिनिधि की सक्रियता और असक्रियता का सीधा असर क्षेत्र के विकास और जनता के भविष्य पर पड़ता है , इसलिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र में सक्रिय रह कर जनता से निरंतर संबाद करना चाहिए ! लम्बे समय से रेलवे के मानचित्र पर उज्जैन एक टापू की भांति था जिसके आसपास से ट्रेन गुजरती थी परन्तु उज्जैन उसके प्रत्यक्ष लाभ से वंचित रह जाता था ! उज्जैन फतेहाबाद ब्रॉडगेज योजना उज्जैन के लिए बहुआयामी साबित होगी क्योकि इसके साथ ही उज्जैन रामगंज मंडी रेलवे लाइन का सर्वे भी होगा इसके बाद उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर को जाने वाली अधिकतर गाडी उज्जैन होकर गुजरेगी इसी प्रकार पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व की और जाने वाली अधिकतर गाड़ियाँ भी उज्जैन से ही गुजरेगी इसके चलते उज्जैन से सभी प्रकार का माल और सब्जिया उज्जैन से पुरे देश में सुगमता से पहुचाया जा सकेगा !

डॉ मालवीय ने कुछ स्मरण को कार्यकर्ताओं के साथ बांटते हुए कहा की में रेलवे लाइन के लिए इतनी बार रेल मंत्री से मिलने गया की उनके ऑफिस के कर्मचारी भी मुझे देखकर समझ जाते थे की उज्जैन फतेहाबाद रेलवे लाइन की बात करने आये है , कई बार मे एक गुलदस्ता लेता उस पर अपना विजिटिंग कार्ड लगाता और रेलमंत्री के ऑफिस में दे आता उनसे बिना मिले , जिससे की उन्हें याद रहे की उज्जैन फतेहाबाद रेलवे लाइन का कार्य करना है ! इस अवसर पर डॉ मालवीय ने केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार मानते हुए कहा की इस बार रेल बजट में उज्जैन बहुत सी सौगाते मिली है जिनके कार्य जल्द ही प्रारंभ किये जायेंगे !

इसके बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने सांसद डॉ मालवीय का पुष्पहार से स्वागत किया ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र सांखला , महामंत्री विवेक जोशी ,सुरेश गिरी राजेंद्र झालानी ,राकेश अग्रवाल ,ऋषिराज अरोरा बुद्धिविलास उपाध्याय ,जयप्रकाश जुन्वाल , ओम अग्रवाल,अमित श्रीवास्तव ,अम्बरीश तिवारी ,श्रीमती रेखा औरा , पवन गहलोत ,वीरेंदर काले ,अनिल शिंदे ,अश्विन परिहार , श्रीमती अचला शर्मा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह खिची ,विनोद गुप्ता ,हेमंत सेन ,मोहन जैसवाल ,सुनील भदोरिया ,सतीश राठोर आदी आपेक्षित पदाधिकारी उपस्तिथ थे !कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री सुरेश गिरी ने किया एवं आभार महामंत्री राजेंद्र झालानी ने माना !

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds