January 23, 2025

उकाला रोड का रुका कार्य मंगलवार से शुरू होगा,कलेक्टर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

rtmd-1

रतलाम,27 जुलाई (इ खबरटुडे)।राज्य शासन के मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के उकाला रोड निर्माण का रुका हुआ कार्य मंगलवार से शुरू होगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार शाम उकाला पहुंचकर निर्माण का जायजा लिया।

कलेक्टर ने सड़क निर्माता आर्यव्रत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को तेजी से कार्य करने के सख्ती से निर्देश दिए। निगमायुक्त सोमनाथ झारिया,मंगल लोढ़ा,गोपाल शर्मा भी मौजूद थे।

साढ़े 7 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए शासन द्वारा 1 करोड़ 80 लाख रुपए वहन किये जाएंगे। इसमें 820 मीटर सीमेंट कंक्रीट रोड तथा 660 मीटर डामर रोड बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रामचंद्र राव को निर्देशित किया कि कार्य में अगर गति नहीं लाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही महू-नीमच रोड पर भी मिनी स्मार्ट सिटी का पेंडिंग कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा दोनों कार्यों के लिए 15 अगस्त की समय सीमा तय की गई।

कलेक्टर ने कहा कि ठेकेदार के पास शनिवार-रविवार के लॉकडाउन के दौरान 24 घंटे काम करने का अवसर है, इसलिए कोई बहाना नहीं चलेगा। तय समय सीमा में काम नहीं करने पर कार्रवाई सुनिश्चित रूप से की जाएगी। इस दौरान निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, नगर निगम के उप यंत्री राजेश पाटीदार,अनवर कुरैशी आदि उपस्थित थे।

You may have missed