November 22, 2024

ईरान में PM मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

आज हो सकते हैं कई अहम समझौते
ईरान,23मई (इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ईरान यात्रा पर रविवार शाम को तेहरान पहुंच गए. सोमवार को पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. सोमवार को पीएम तेहरान में ईरान के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच परिवहन और ट्रांजिट कॉरिडोर को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.

भारतीय समयानुसार प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार का कार्यक्रम इस तरह हैः
 
  • 10.15 बजे से 10.45 बजे तक: ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ बैठक होगी.
  • 10.45 बजे से 11.45 बजे तक: प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता होगी.
  • 11.45 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक: समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
  • 2 बजे से 3 बजे तक: पीएम मोदी ईरान के राष्ट्रपति के साथ लंच करेंगे.
  • 3.15 बजे से 4.15 बजे तक: भारत-अफगानिस्तान-ईरान त्रिकोणीय बैठक होगी.
  • 4.15 बजे से 4.40 बजे तक: समझौतों पर हस्ताक्षर और उसके बाद प्रेस स्टेटमेंट जारी होगा.
  • 6.30 बजे से 7 बजे तक: सांस्कृतिक संबंधों पर पीएम का भाषण.
  • 7.30 बजे: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी रविवार की शाम भारतीय समयानुसान करीब 7 बजे तेहरान पहुंच गए थे. यहां एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया और उन्होंने सबसे पहले यहां के एक गुरुद्वारे में मत्था टेका. पीएम मोदी की ये पहली ईरान यात्रा है .

You may have missed