January 23, 2025

इ खबरटुडे की खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन,स्वाईन फ्लू को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक,जारी किए निर्देश

swine flu

रतलाम,30 सितंबर (इ खबरटुडे)। रविवार को इ खबर टुडे द्वारा शहर में स्वाइन फलू के मरीज से संबंधित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्वाईन फलू की रोकथाम को लेकर कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश भी जारी कर दिए। उधर,स्वाईन फ्लू रोगी के निवास वाले जवाहर नगर इलाके में मरीजों की स्क्रीनिंग का काम भी शुरु कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि रविवार को इ खबर टुडे ने यह खबर प्रसारित की थी कि शहर में स्वाईन फ्लू का एक रोगी सामने आया था,जिसका कि इन्दौर के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। यह जानकारी सामने आने के बाद फौरन संबंधित विभाग सक्रिय हुए और स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर ननावरे व मलेरिया अधिकारी प्रमोद प्रजापति ने इन्दौर में उक्त रोगी के परिजनों से चर्चा कर मामले की जानकारी ली।
सीएमएचओ डॉ.ननावरे ने इ खबर टुडे को बताया कि उन्होने मरीज के पति विकास परमार से स्वयं बातचीत की है और अब मरीज की स्थिति ठीक है। डॉ ननावरे ने बताया कि रतलाम हास्पिटल द्वारा इस मामले की सूचना उन तक नहीं पंहुचाई गई थी। इस संबंध में वे निजी अस्पताल को नोटिस जारी करेंगे।
एपेडेमोलाजिस्ट एवं मलेरिया अधिकारी प्रमोद प्रजापति ने इ खबर टुडे को बताया कि उन्होने भी मरीज के बारे में उनके परिजनों से चर्चा की है। मरीज के निवास वाले जवाहर नगर इलाके में सर्दी जुकाम और सांस लेने में तकलीफ के मरीजों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है,ताकि यदि किसी और व्यक्ति में ऐसे लक्षण पाए जाते है,तो उनका समुचित उपचार किया जा सके। श्री प्रजापति ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

You may have missed