January 24, 2025

इमरान खान बोले, वाजपेयी ने कहा था- 2004 का चुनाव भाजपा जीतती तो हल हो जाता कश्मीर मुद्दा

pak pm imran

नई दिल्ली,05 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मसले को लेकर बयान दिया है कि जंग इसका हल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को केवल बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने कहा था कि 2004 के लोकसभा चुनाव में यदि भाजपा जीत जाती तो कश्मीर मसला हल हो चुका होता। उन्होंने कहा पूर्व विदेश मंत्री नटवर लाल ने भी उनसे यह बात कही थी। समाचार एजेंसी के अनुसार, इमरान खान ने कहा कि जब तक दोनों देशों (भारत व पाकिस्तान) के बीच बातचीत शुरू नहीं होती है, तब तक कश्मीर मसले के समाधानों पर चर्चा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के कुछ समाधान के विकल्प हैं, जिन पर वार्ता हो सकती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी देशों के साथ बेहतर रिश्ते बनाना चाहता है। वहीं, भारत अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते पाक से वार्ता करने को तैयार नहीं है।

करतारपुर कॉरिडोर खोलना कोई गुगली नहीं
करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर पाक पीएम ने कहा कि यह कोई गुगली नहीं है बल्कि एक सच्ची कोशिश है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट फैसला है, इस्लामाबाद नई दिल्ली के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते बनाना चाहता है। पाक सरकार के सौ पूरे होने के मौके पर पाक पीएम इमरान ने 28 नवंबर को पाक की ओर वाले करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था।

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर भारत द्वारा दो केंद्रीय मंत्रियों को भेजे जाने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था भारत इमरान खान की गुगली में फंस गया है। कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बुलावा भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर व हरदीप सिंह पुरी को भेजा था। कार्यक्रम में पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे।

You may have missed