इमरान खान ने PM मोदी को लिखा खत, कहा- शुरू हो विदेश मंत्री स्तर की बातचीत
इस्लामाबाद/नई दिल्ली,20सितम्बर(ई खबर टुडे)। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की है। उन्होंने अपने खत में लिखा है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली के दौरान बातचीत हो।
इमरान खान का यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी के उस संवाद के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच सार्थक और रचनात्मक जुड़ाव की बात कही थी। वहीं प्रधानमंत्री ने यह बात इमरान खान की जीत के बाद दिए भाषण के बाद कही थी जिसमें इमरान बोले थे कि अगर भारत संबंधों को बेहतर करने के लिए कदम बढ़ाता है तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने पत्र में इमरान खान ने 2015 में दोनों देशों के बीच शुरू हुई बातचीत को फिर से बहाल करने की बात भी कही है। बता दें कि यह बातचीत पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद यह बातचीत रुक गई थी। इस आधार पर खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर और आतंकवाद समेत सभी आउटस्टेंडिंग मुद्दों को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें।
बता दें कि दिसंबर 2015 में सुषमा स्वाराज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद गईं थीं और उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई बातचीन नहीं हुई है। भारत अपनी बात पर स्थिर है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है।