November 7, 2024

इप्का में फिर हादसा,एक की मौत,तीन बेहोश

रिएक्टर में अमोनिया गैस की वजह से हुई दुर्घटना

रतलाम,2 जनवरी (इ खबरटुडे)। कई सारे हादसों के लिए चर्चित दवा उद्योग इप्का में फिर एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पडी। इप्का के आईबीडी वन प्लान्ट में रिएक्टर की सफाई के दौरान एक मजदूर अमोनिया गैस के रिसाव की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए पंहुचे तीन अन्य कर्मचारी भी इससे प्रभावित हुए।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह करीब साढे सात बजे की है। इप्का के आईबीडी वन प्लान्ट में नई बैच चालू की जाना थी। नई बैच के लिए रिएक्टर की सफाई की जा रही थी। इस दौरान रिएक्टर के भीतर एक निप्पल गिर गई। इस निप्पल को निकालने के लिए जगदीश पिता नन्दराम पाटीदार 45 रिएक्टर के भीतर उतरा। जैसे ही वह रिएक्टर के भीतर गया बेहोश होकर वहीं गिर गया। जगदीश को निकालने के लिए प्लान्ट का केमिस्ट समरथ गिरी भीतर उतरा,तो से भी चक्कर आने लगे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा विभाग के कर्मचारी श्याम बैरागी और सत्येन्द्र वहां पंहुचे। एक अन्य कर्मचारी जगदीश परमार भी बचाने के लिए पंहुचा। सुरक्षाकर्मी श्याम और सत्येन्द्र मास्क पहने हुए थे,लेकिन रिएक्टर के भीतर सत्येन्द्र का मास्क भी खुल गया। दोनो सुरक्षाकर्मी गैस की चपेट में आ गए।
इस हादसे में जगदीश पिता नन्दराम पाटीदार 45 नि.रामगढ पेटलावद की मौत हो गई,जबकि श्याम पिता भगवानदास बैरागी 35 नि.बाजेडा,सत्येन्द्र पिता प्रभूदयाल 45 नि.पीएण्डटी कालोनी और जगदीश पिता दयाराम परमार नि.भटूनी बेहोश हो गए। तीनों प्रभावितों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि इन प्रभावितों पर गैस का कितना असर पडा है।
पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर मृतक जगदीश की मौत पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds