January 26, 2025

इंदौर-ललितपुर बस भोपाल के पास पलटी, 12 यात्री घायल

bus_accident

भोपाल,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। इंदौर से उत्तरप्रदेश के ललितपुर जा रही बस भोपाल के करीब मु‍बारकपुर में गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पातल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

हादसा रक्षा विहार कॉलोनी के पास हुआ। घटना के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे और बस पलटने के बाद वे घबरा गए और चिल्लाने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इंदौर से बस देर रात निकली थी, बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान फिसलन की वजह से बस पलट गई।

You may have missed