January 24, 2025

इंदौर-रतलाम समेत 10 जिलों में तीन दिन के भीतर भारी बारिश की चेतावनी

barish1

भोपाल/रतलाम,02 सितंबर( इ खबर टुडे)। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन दिन के भीतर भारी बारिश होने की संभावना है। यह चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की स्थिति में भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी, कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं।क्यों हो रही है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे पूर्वी मप्र पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण अब मप्र के मध्य भागों में है जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ झुकते हुए समुद्र तल से ऊपर फैला है। यह चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है।

इसके प्रभाव के चलते बंगाल की खाड़ी में सोमवार से कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा। इसके कारण इंदौर, उज्जैन के अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, आगर, रतलाम, राजगढ़ और श्योपुर में 4 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।

बाकी जगह गरज-चमक के साथ होगी हल्की बारिश
प्रदेश के बाकी जिले होशंगाबाद, विदिशा, धार, खंडवा, ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, दमोह, पन्न्ा, डिंडोरी समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। कुछ जिलों में बौछारें भी पड़ेंगी।

You may have missed