December 24, 2024

इंदौर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर हमले को लेकर शिवराज सिंह ने चेतावनी देते हुए किया ट्वीट

Shivraj Singh

भोपाल,02 अप्रैल(इ खबर टुडे)। इंदौर में बुधवार को काेरोना वायरस से बचाव की समझाइश देने गए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और प्रशासनिक अमले हमले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्‍त रवैया अपनाया है। इस घटना के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी ट्वीट कर इस कृत्‍य की निंदा की है

सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि मानवाधिकारी सिर्फ मानवों के लिए हैं यह सिर्फ एक ट्वीट नहीं चेतावनी है। उन्‍होंने इससे पहले बयान में भी कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा उषा कार्यकर्ता, राजस्व अमला, नगरीय निकाय के कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें और आप की संपूर्ण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

शिवराज ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना इंदौर में हुई है। उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है कुछ को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। ऐसे लोग मुट्ठी भर हैं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पीड़ित मानवता को बचाने के लिए आपके काम में कोई बाधा डालेगा तो कार्रवाई होगी।किसी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है आप अपने काम में जुटे रहें। आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम। मैं और पूरा प्रदेश आपके साथ है।

इंदौर में ऐसी कार्रवाई करेंगे की लोग याद रखेंगे, 5 कंपनियां बुलाई-इंदौर कलेक्टर
कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोगों को ऐसा करने में डर लगेगा। इसे लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमनें पांच कंपनियों का बल मांगा है,जो शाम तक आ जाएगा। हमारे लोग 18 घंटे काम कर रहे है उनके साथ ऐसी घटनाएं निदंनिय है। क्षमा योग्य नहीं है। हम यह जनता के लिए ही तो कर रहे है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds