January 24, 2025

इंदौर-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू,रेलमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा हरी झंडी दिखाई

indian-train5

इंदौर,07 जुलाई (इ खबरटुडे)। इंदौर-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (19305) शुक्रवार से शुरू हो गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्टेशन पर और रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।इसके बाद यहीं ट्रेन गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस (19306) बनकर रविवार शाम 5 बजे रवाना होगी। इसी दौरान रीवा-इंदौर एक्सप्रेस (11703/11704) का विस्तारीकरण हुआ। डॉ. आंबेडकर नगर (महू) खंड में विद्युतीकरण काम का लोकार्पण भी हुआ।

कानपुर-लखनऊ होते हुए गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन इंदौर से रवाना होकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जोनपुर सिटी, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बालिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बेगुसराय, खगारिया, मोनसी, कटिहार, किशनगंज, बिन्नागुरी, हासीमारा, अलीपुरद्वार जंक्शन, कोकराझार होते हुए कामख्या जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ये इन्हीं स्टेशनों से होते हुए लौटेगी।

You may have missed