January 28, 2025

इंदौर के विनोबा नगर में स्वास्थ्य सर्वे कर रही टीम से विवाद

neck

इंदौर ,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। इंदौर शहर के विनोबा नगर में एक आदतन अपराधी स्वास्थ्य सर्वे कर रही टीम से विवाद करने लगा। उसका कहना था कि उसे कोरोना वायरस नहीं है। इसके बाद उसने अपने पड़ोसी पर चाकू से इस शंका में वार कर दिया कि उसने ही स्वास्थ्य टीम को जांच करने के लिए बुलाया है।

इसके बाद सर्वे कर रही टीम पुलिस से शिकायत करने सीधे थाने पहुंच गई। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1320 के ऊपर पहुंच गई है, अब तक यहां इससे 68 मौत दर्ज हुई हैं, वहीं 69 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इंदौर में सबसे ज्यादा 892 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 47 की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है, जिनमें से 6 लोगों की जान जा चुकी है।

You may have missed