January 24, 2025

आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग किया गया

rtm

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी और अन्य सभी विभागों के साथ ही आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शा.आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया कि इसी कारण से प्रशासन द्वारा सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्णय लिया गया।

यह परीक्षण अलग अलग टीम द्वारा नियत स्थानों पर किया गया। शा.जिला आयुष चिकित्सालय त्रिपोलिया गेट पर डॉ बलराज चौहान व डॉ इंतेखाब मंसूरी,अम्बेडकर मांगलिक भवन पर डॉ आशीष राठौर,हाकिम वाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ प्रभात रंजन व डॉ रचना पटेल ,तथा टी.आई.टी रोड स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ संध्या बेलसरे व डॉ आफरीन खान,ज्योति पाटिल, कैलाश कुमार यादव,अशोक शर्मा,द्वारा सम्बंधित क्षेत्र कीआशा कार्यकर्ताओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का स्वास्थ्य परीक्षण व् स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही उन्हे कोरोना वाइरस संबंधी जानकारी भी दी गई,

You may have missed