आयुष विभाग रतलाम द्वारा मॉडल स्कूल में किया काढ़े का वितरण
रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। मॉडल स्कूल जावरा में कोरॉना महामारी में सेवाएं दे रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की थर्मल स्किनिग और पल्स ऑक्सीमीटर से ओक्सीजन सेचुरेशन जांच की गई । इसी के अंतर्गत जावरा एस डी एम राहुल घोटे और सी.एम.ओ जावरा को भी काढ़े एवं आर्सेनिक एल्बम दी गई ।
उक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया की आयुष विभाग रतलाम द्वारा जावरा बीएमओ डॉ दीपक पालड़िया के मार्गदर्शन में कोरोना बीमारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक ओषधि त्रिकटु चूर्ण (काढ़े ) एवं होम्योपैथिक ओषधि आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण आयुष डॉ अंकित बिजियाबत,डॉ विजय पाटीदार, शिवराज सिंह तोमर , अनीता व्यास, भेरूलाल हाड़ा, धापू मालवीय और स्वास्थ्य विभाग जावरा से अनूप जोशी , हेमंत पंडियार ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।