January 23, 2025

आयुष विभाग के “मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम-2020″ की तीसरी खुराक के साथ ही प्रथम चरण का समापन

b987210b-cfd3-48e2-84a9-eeed80e2322e

रतलाम, 26 सितंबर(इ खबर टुडे )।मप्र शासन आयुष विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं रतलाम कलेक्टर की अध्यक्षता में ज़िले के मलेरिया संवेदनशील 2 ब्लॉक -सैलाना, एवं बाजना के 28 गांवो की लगभग 20000 जनसंख्या को दो चरणों में होम्योपैथी मलेरिया प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ-200″की 6 खुराक खिलाई जानी है।

यह जानकारी देते हुए आयुष औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहता द्वारा बताया गया कि आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,महिला एवं बालविकास ,तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण की तीसरी खुराक आज शनिवार को खिलाई गई।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,सहायक नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी और डॉ रवि कलाल सेक्टर ऑफिसर डॉ.रमेश कटारा,और डॉ.रंजीता सिंगार द्वारा सैलाना और बाजना ब्लॉक के गांवों निरिक्षण किया गया तथा प्रभावित गांवों की अधिक से अधिक जनसँख्या को औषधि खिलने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम का दूसरा चरण दिनांक 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया,डेंगू ,चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियां जिले के सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध है।

जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान ने जिले के समस्त गणमान्य नागरिको से औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed