mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

आयकर विभाग की जांच के दौरान अश्विन शर्मा के घर से मिले काले हिरण, बाघ और तेंदुए के सिर

भोपाल,09 अप्रैल (इ खबरटुडे)। आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन शर्मा के घर से बड़ी संख्या में सामान बरामद किया है। इसमें काले हिरण, बाघ और तेंदुए के सिर से बनी ट्रॉफिया भी शामिल हैं। इसके साथ ही हिरण की खाल भी बरामद की गई है।

इस मामले में वन विभाग का कहना है कि अश्विनी शर्मा के खिलाफ वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है अश्विनी ने टेबल क्लाथ की जगह हिरण की खाल बिछा रखी थी और इसके ऊपर सामान रखा हुआ था।

Back to top button