आबकारी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में लगभग 100 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त, 10 के खिलाफ मामले दर्ज
रतलाम,26 जून(इ खबरटुडे)।रतलाम जिले आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही के अंतर्गत विभाग ने करीब 100 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त करते हुए करीब 10 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये गये।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जगदीश राठी सहायक आयुक्त आबकारी जिला रतलाम के निर्देशानुसार तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम वास्कले मंडल जावरा के मार्गदर्शन में वृत जावरा (अ) एवं ( ब) के आबकारी उप निरीक्षक अशोक दवे द्वारा गस्त के दौरान ग्राम कमलाखेडा से कृष्णपालसिह पिता माँगूसिह से 10 पाव प्लेन, ग्राम शेरपूर में विकास पिता बद्री से 09 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं ग्राम सरसी में रामचन्द्र पिता गिरधारी से 07 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं नृसिह पिता हेमाजी से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर न्यायालयीन प्रकरण कायम किए।
इसी प्रकार ग्राम खजूरिया मे श्यामु पिता भेरु से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन व ग्राम बर्डियागोयल मे विजयसिह पिता शंभुसिह से 05 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई । हाटपिपल्या रोड पर ईश्वर पिता भेरु से 500 M.L देशी मदिरा जप्त की गई ।
इसी प्रकार वृत्त परगना रतलाम के आबकारी उपनिरीक्षक हरेंद्रसिंह घुरैंया द्वारा ग्राम सुजलाना, कलमोड़ा और मुंदड़ी में अवैध मदिरा विक्रेताओं के घर दबिश दी जाकर तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए इन प्रकरणों में 22 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गई ।
इस प्रकार कुल 10 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें 51 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, देशी मदिरा 2.66 लीटर जप्त की गई । जिसकी अनुमानित कीमत ₹8730 है इस कार्यवाही में वृत्त के आबकारी मुख्य आरक्षक/ आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा